पटना के गांधी मैदान में जान सुराज पार्टी की एक रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर नें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा, इसके साथ ही उन्होंने एलान भी कर दिया की 10दिनों के अंदर बिहार बदलाव यात्रा की शुरुआत भी करेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर का आरोप
प्रशांत किशोर नें अपने भाषण के दौरान रैली में आ रहे लोगों को रोकने का आरोप लगाया और इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पूर्व सुचना के बाद भी प्रशासन नें कोई इंतजाम नहीं किया, जिसके कारण पटना के इर्द-गिर्द 2 लाख से ज्यादा लोग बसों में भूख-प्यासे जाम में फंसे हैं। रैली में आए हुए लोगों से नीतीश सरकार और अफसरशाही को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया और कहां की 6 महीने के बाद जनता की सरकार बनेगी। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने राजद(RJD) पर भी हमला बोला और कहा कि लालू का जंगल राज भी नहीं चाहिए और मोदी की भी नहीं सुनेंगे।
Also Read: पीएम मोदी की काशी यात्रा का अर्धशतक पूरा

प्रशांत किशोर: सियासत में दर्ज की अपनी उपस्थिति
प्रशांत किशोर नें इस रैली के माध्यम से बिहार की सियासत में सक्रिय रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। बीपीएससी छात्रों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन में प्रशांत किशोर ने अपनी सक्रिय रूप से भागीदारी दर्ज कराई थी। जिससे बाद कहीं-न-कहीं बिहार की सियासत में पकड़ रखने वालों ने जन सुराज और प्रशांत किशोर को लेकर चर्चाएं शुरू की चाहे वो चर्चा सकारात्मक रही हो या फिर नकारात्मक। धीरे-धीरे प्रशांत किशोर अब बिहार की सियासत में पांव जमाने की कोशिश कर रहे हैं अब उनकी बिहार बदलाव यात्रा कितनी सफल होगी और उसका बिहार के लोगों पर कितना असर होगा यह आने वाला समय ही बताएगा।