गाजीपुर पुलिस ने फरार चल रही Mukhtar Ansari की पत्नी Afsa Ansari पर बड़ा एक्शन लिया है। Mukhtar Ansari के स्टेट बैंक खाते में जमा 25.52 लाख रुपये फ्रीज करा दिया गया है। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है।
- खबर गाजीपुर जिले से है । जहां उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे, अभियान के अंतर्गत गाजीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए IS-191 गैंग के पूर्व सरगना Mukhtar Ansari की पत्नी Afsa Ansari के विरुद्ध कठोर कदम उठाया है।
- 50,000 रुपये की इनामी फरार Afsa Ansari द्वारा अपने पति Mukhtar Ansari के एसबीआई लखनऊ सिविल सचिवालय शाखा स्थित बैंक खाते में संदिग्ध रूप से समायोजित ₹25 लाख 52 हजार की धनराशि को गाजीपुर कोतवाली पुलिस द्वारा नियमानुसार फ्रीज कराया गया है।

संपत्ति फ्रीज की कार्यवाही ऐसे हुई
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा सूचना संज्ञान में लेते हुए, गैंगस्टर एक्ट के तहत पंजीकृत मुकदमा संख्या 667/2020 में वांछित Afsa Ansari के पति Mukhtar Ansari के खाते की जांच की गई। संदिग्ध लेन-देन की पुष्टि होते ही तत्काल एसबीआई बैंक से समन्वय कर 25.52 लाख रुपये की धनराशि फ्रीज कराने की प्रक्रिया पूरी की गई ।
Afsa Ansari का आपराधिक इतिहास भी कम नहीं
Afsa Ansari के विरुद्ध गाजीपुर व नन्दगंज थानों में कुल 9 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी, जालसाजी, रंगदारी, संपत्ति हड़पना, गैंगेस्टर एक्ट एवं सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना शामिल हैं।