समाजवादी पार्टी के नेता कुंडा से Raja Bhaiya को चुनौती देने वाले Gulshan Yadav पर एक बार फिर से पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है उन पर रखी गई इनाम की राशि 25000 से बढ़ा कर 50000 कर दी गई है। Gulshan Yadav के खिलाफ 53 मुकदमें दर्ज हैं कुर्की की कार्यवाही के बाद भी Gulshan Yadav अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं Gulshan Yadav के भाई और सपा के जिला अध्यक्ष रहे Chavinath Yadav पहले से ही जेल में बंद है कहा जाता है कि दोनों भाई कभी Raja Bhaiya के बहुत करीबी हुआ करते थे।
पहले गुलशन पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा था जिसे आईजी प्रयागराज ने बढ़ा कर 50 हजार कर दिया है। इससे पहले Gulshan Yadav की कुंडा स्थित प्रॉपर्टी कुर्क की गई थी। उसके बाद उनकी पत्नी की लखनऊ के शारदा नगर स्थित 1 करोड़ 20 लाख की संपत्ति को भी कुर्क किया गया था Gulshan Yadav पर अलग-अलग अपराधों के 53 मुकदमे दर्ज हैं। गुलशन पर की गई इस कार्यवाही की जानकारी पुलिस ने अपने एक प्रेस नोट के जरिए दी जिसमें लिखा है कि थाना कुण्डा से 01 वांछित फरार अपराधी पर पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज, परिक्षेत्र द्वारा ₹50,000/- का इनाम घोषित किया गया है।