प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार, 8 अक्टूबर को दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वे नवी मुंबई सहित मुंबई में कई कनेक्टिविटी और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, पीएम मोदी दोपहर करीब तीन बजे नवी मुंबई पहुंचेंगे और नवनिर्मित नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे करीब साढ़े तीन बजे हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी मुंबई में विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण और उद्घाटन भी करेंगे और शाम को एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटिश पीएम के बीच बैठक
गुरुवार, 9 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में ब्रिटिश प्रधानमंत्री सर कीर स्टारमर की मेज़बानी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटिश पीएम सुबह करीब 10 बजे एक औपचारिक बैठक करेंगे। इसके बाद करीब पौने दो बजे दोनों नेता जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित सीईओ फोरम में भाग लेंगे। इसी दिन दोनों नेता ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के छठे संस्करण में भी शामिल होंगे, जहां वे मुख्य भाषण देंगे।
स्टारमर की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा
आपको बता दें… यह सर कीर स्टारमर की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है और यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर हो रही है। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत ‘विजन 2035’ की प्रगति की समीक्षा करना है। यह विजन व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, नवाचार, रक्षा, सुरक्षा, जलवायु, ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों के 10-वर्षीय रोडमैप पर केंद्रित है।
भारत-ब्रिटेन के नेताओं के साथ विचार-विमर्श
दोनों देश इस अवसर पर भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) के अंतर्गत उद्योग और व्यवसाय जगत के नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे। इसके अलावा, दोनों नेता क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी अपने विचार साझा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री इस दौरान उद्योग विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और नवप्रवर्तकों के साथ भी बातचीत करेंगे, जिससे द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत किया जा सके।
भारत-ब्रिटेन संबंधों में नई ऊर्जा
विशेषज्ञों का मानना है कि इस दौरे से भारत-ब्रिटेन संबंधों में नई ऊर्जा और अवसरों का सृजन होगा। व्यापार, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, नागरिक और सामाजिक संबंधों को भी इस दौरे के माध्यम से और मजबूत बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया जाएगा।