पीलीभीत के न्यूरिया इलाके में बाघों ने आतंक मचा रखा है चारो तरफ लोग डरे सहमें हुए है, पीलीभीत में बृहस्पतिवार की सुबह 2 घंटे में बाघ ने अलग-अलग जगह पर दो महिलाओं समेत 3 ग्रामीणों पर हमला किया लगातार बाघ द्वारा किये गये हमले से लोग काफ़ी सहमे हुए है। बाघ द्वारा किये गए हमले में मंडरिया गांव निवासी 50 वर्षीय तृष्णा की मौत हो गई वह सुबह-सुबह खेत पर गई थी तभी बाघ ने उनपर हमला बोल दिया उनका शव खेत में बरामद हुआ है।

बाघ ने एक युवक पर भी हमला बोल दिया लेकिन जब लोगो ने शोर मचाया तो बाघ भाग गया। एक अन्य 50 वर्षीय मीना पर भी बाघ ने हमला करते हुए उन्हें घायल कर दिया है। गांव के आसपास के खेतों में डेरा जमाए बाघ ने वन विभाग की टीम पर झपटने का प्रयास किया वन विभाग की टीम ने गांव के बाहर जाल लगाया है व हाथियों से भी निगरानी की जा रही है ड्रोन से भी बाघ की निगरानी की जा रही है लेकिन अभी तक बाघ को पकड़ने में वन विभाग की टीम को सफलता नहीं मिली है।