Pilibhit में बाघ के आतंक से सहमे लोग 2 घंटे में 3 पर किया हमला 1 की मौत 2 घायल

0
22
Pilibhit Tiger Attack

पीलीभीत के न्यूरिया इलाके में  बाघों ने आतंक मचा रखा है चारो तरफ लोग डरे सहमें हुए है, पीलीभीत में बृहस्पतिवार की सुबह 2 घंटे में बाघ ने अलग-अलग जगह पर दो महिलाओं समेत 3 ग्रामीणों पर हमला किया लगातार बाघ द्वारा किये गये हमले से लोग काफ़ी सहमे हुए है। बाघ द्वारा किये गए हमले में मंडरिया गांव निवासी 50 वर्षीय तृष्णा की मौत हो गई वह सुबह-सुबह खेत पर गई थी तभी बाघ ने उनपर हमला बोल दिया उनका शव खेत में बरामद हुआ है।

tiger attack man in the forest | tiger attack in jungle, royal bengal tiger  attack - YouTube

बाघ ने एक युवक पर भी हमला बोल दिया लेकिन जब लोगो ने शोर मचाया तो बाघ भाग गया। एक अन्य 50 वर्षीय मीना पर भी बाघ ने हमला करते हुए उन्हें घायल कर दिया है। गांव के आसपास के खेतों में डेरा जमाए बाघ ने वन विभाग की टीम पर झपटने का प्रयास किया वन विभाग की टीम ने गांव के बाहर जाल लगाया है व हाथियों से भी निगरानी की जा रही है ड्रोन से भी बाघ की निगरानी की जा रही है लेकिन अभी तक बाघ को पकड़ने में वन विभाग की टीम को सफलता नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here