बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी बयानबाजी और सितारों के बीच की जंग भी तेज होती जा रही है। भोजपुरी सिनेमा के तीन बड़े नाम — रवि किशन, खेसारी लाल यादव और पवन सिंह — अब राजनीति के मंच पर भी आमने-सामने नजर आ रहे हैं। हाल ही में आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने छपरा से प्रचार के दौरान बीजेपी के स्टार प्रचारक पवन सिंह को “नचनिया” कह दिया था, जिसके बाद राजनीति में हलचल मच गई।
पवन सिंह ने दिया संयमित लेकिन तगड़ा जवाब
जब मीडिया ने पवन सिंह से इस विवाद पर सवाल किया, तो पहले तो उन्होंने हैरानी जताई — “खेसारी ने बोला है नचनिया?” फिर मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा,“नचनिया कोई खराब शब्द थोड़ी है। भगवान शंकर ने भी नृत्य किया है, तो उन्हें क्या बोलेंगे?” पवन सिंह ने कहा कि भोजपुरी या हिंदी भाषाएं ऐसी हैं जिनमें हर शब्द का डबल मीनिंग निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर किसी के मुंह से गलती से कोई शब्द निकल गया है तो उस पर ज्यादा प्रतिक्रिया देना जरूरी नहीं है।
नचनिया शब्द को गलत नजरिए से न देखें – पवन सिंह
पवन सिंह ने कहा कि “नचनिया” शब्द में बुराई नहीं है, यह कला और ऊर्जा का प्रतीक है। उन्होंने कहा —“यह इस बात पर निर्भर करता है कि कोई व्यक्ति इस शब्द को किस एंगल से लेता है। हमारी भोजपुरी भाषा एनर्जेटिक और मीठी है। जो भी इसे बोलेगा, उसके अंदर ऊर्जा आ ही जाएगी।”
राजनीति में भी एक्टिव हैं पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह
भोजपुरी फिल्मों के “पावर स्टार” पवन सिंह इस बार बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में चुनावी मैदान में हैं। हालांकि वे खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया है।
ज्योति सिंह ने भी खेसारी पर साधा निशाना
ज्योति सिंह ने अपने पति के बचाव में कहा —“हर व्यक्ति मेहनत से आगे बढ़ता है। किसी को ‘नचनिया’ कहना सभी कलाकारों का अपमान है। आप उन्हीं कलाकारों के गाने सुनते हैं, उन्हें मंच पर बुलाते हैं, और फिर उन्हें नीचा दिखाते हैं — ये गलत है।” उन्होंने आगे कहा कि कलाकार समाज का आईना होते हैं और लोगों का मनोरंजन करते हैं, इसलिए उन्हें “नचनिया” कहकर नीचा दिखाना अनुचित है।
भोजपुरी सिनेमा बनाम सियासत
बिहार चुनाव में इस बार भोजपुरी कलाकारों की भागीदारी ने माहौल को पूरी तरह मनोरंजक और तीखा बना दिया है। रवि किशन पहले से बीजेपी के सांसद हैं, खेसारी लाल यादव आरजेडी के टिकट पर मैदान में हैं, और अब पवन सिंह भी प्रचार में उतरकर सियासी “ड्रामा” को और दिलचस्प बना रहे हैं।


