Pawan Singh Wife Controversy: पावर स्टार ने पत्नी के आरोपों पर दी सफाई, बोले- “जनता मेरे लिए भगवान है”

0
12
Pawan Singh Wife Controversy
Pawan Singh Wife Controversy

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक तरफ वह बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) के साथ उनका विवाद लगातार गहराता जा रहा है। सोमवार को ज्योति सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने भावुक होकर पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अब पवन सिंह ने इस पूरे मामले पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है।

जनता मेरे लिए भगवान है – पवन सिंह

पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “मैं अपने जीवन में एक ही बात जानता हूं कि जनता मेरे लिए भगवान है। जिनके आशीर्वाद से मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं, क्या मैं उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता हूं?” उन्होंने अपनी पत्नी को संबोधित करते हुए कहा कि, “क्या यह सच नहीं है कि कल सुबह आप मेरे सोसाइटी में आईं, तो मैंने ससम्मान आपको अपने घर बुलाया। करीब डेढ़ घंटे तक हमारी बातचीत हुई। आपके द्वारा सिर्फ यही बात दोहराई जा रही थी कि मुझे चुनाव लड़वाइए, जो मेरे बस की बात नहीं है।”

पुलिस तैनाती पर दी सफाई

पवन सिंह ने स्पष्ट किया कि उन्होंने पुलिस को नहीं बुलाया था। उन्होंने लिखा, “समाज में यह भ्रम फैलाया गया कि मैंने पुलिस को बुलाया, जबकि सच्चाई यह है कि पुलिस सुबह से ही वहां मौजूद थी ताकि किसी तरह की अनहोनी या विवाद की स्थिति न बने। पुलिस की मौजूदगी सिर्फ सुरक्षा के लिए थी।”

लखनऊ में हुआ आमना-सामना

बताया जा रहा है कि रविवार को ज्योति सिंह अपने पति से मिलने लखनऊ के लूलू मॉल के पास स्थित सेलिब्रिटी गार्डन आवास पहुंचीं। उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया और कहा कि वह पवन सिंह से मिलने जनता के कहने पर आई हैं।

ज्योति सिंह का आरोप

ज्योति सिंह ने वीडियो में कहा था, “हम पवन जी के घर आ चुके हैं, लेकिन उन्होंने पहले ही थाने से पुलिस बुला ली। आपने (जनता) कहा था कि जाइए, देखिए कौन आपको निकालता है, लेकिन अब पुलिस हमें थाने ले जा रही है। आप लोग फैसला कीजिए कि हमें न्याय कैसे मिलेगा।” वीडियो में महिला पुलिसकर्मी कहती नजर आईं कि दोनों का केस कोर्ट में चल रहा है, इसलिए फिलहाल उनका वहां आना सही नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here