Pawan Singh :छठ पर्व पर पैतृक गांव पहुंचे पवन सिंह, घाट पर गाया छठ गीत – वायरल हुआ वीडियो

0
15

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह लंबे समय बाद अपने पैतृक गांव जोकहरी (आरा, बिहार) पहुंचे, जहां उनके स्वागत में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर पवन सिंह को देखने और उनसे मिलने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और प्रशंसक घाट पर इकट्ठा हो गए। इस दौरान पवन सिंह जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे और फैंस ने उनसे सेल्फी लेने के लिए होड़ मचा दी।

छठ घाट पर गाया सुपरहिट गीत

गांव पहुंचते ही पवन सिंह ने सबसे पहले गंगा घाट जाकर मां गंगा का आशीर्वाद लिया और विधिवत छठ पूजा में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने घाट पर माइक संभालते हुए अपने सुपरहिट छठ गीत “ओरिए-ओरिए मधु चुवे” की पंक्तियां गाईं। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से भी साथ गाने की अपील की, जिसके बाद माहौल भक्तिमय हो गया। भीड़ में मौजूद लोग पवन सिंह के सुरों में सुर मिलाते नजर आए।पवन सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने फैंस से घिरे हुए नजर आ रहे हैं।

फैंस के बीच दिखा जोश और उमंग

पवन सिंह को देखने के लिए घाट पर भारी भीड़ उमड़ी। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी उनकी एक झलक पाने को उत्सुक दिखे। फैंस ने कहा कि पवन सिंह सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि बिहार की पहचान और गौरव हैं। गांव वालों ने बताया कि पवन सिंह हर साल छठ पर घर आते हैं, लेकिन इस बार वे कई सालों के अंतराल के बाद पहुंचे हैं, इसलिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।

चुनाव प्रचार पर क्या बोले पवन सिंह?

जब पवन सिंह से मीडिया ने चुनाव प्रचार को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने बड़ी विनम्रता से कहा,“मुझे जैसा आदेश मिलेगा, वैसे ही सेवा भाव से सेवा करना है। आज बहुत बड़ा दिन है – छठ पूजा का दिन। आज हम सब आस्था और भक्ति में जुड़े हैं, इसलिए राजनीति की बात बाद में करेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि वे अब घाट पर जाकर सूर्य अर्घ्य देंगे और मां छठी मइया से बिहार और देश के लोगों के कल्याण की प्रार्थना करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here