Pati Patni Aur Panga Winner: विजेता बने रुबीना और अभिनव, सर्वगुण संपन्न जोड़ी ने जीता दर्शकों का दिल

0
11
Rubina and Abhinav are the winners of 'Pati Patni Aur Panga'.
Rubina and Abhinav are the winners of 'Pati Patni Aur Panga'.

जोड़ियों पर आधारित रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ को आखिरकार अपना जीतने वाला कपल मिल गया है। इस शो का खिताब टीवी जगत की मशहूर जोड़ी अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक ने अपने नाम कर लिया है। शो में लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाली इस जोड़ी को ‘सर्वगुण संपन्न जोड़ी’ का ताज पहनाया गया। सोशल मीडिया पर फैन्स, सेलिब्रिटीज और दर्शक इस जीत पर दोनों को जमकर बधाइयाँ दे रहे हैं। रुबीना और अभिनव के लिए यह जीत काफी खास है, क्योंकि एक समय वे अपनी शादी को बचाने के लिए बिग बॉस के घर तक पहुंचे थे, और आज वही जोड़ी सभी कपल्स के लिए प्रेरणा बन चुकी है।

अभिनव–रुबीना को मिला जीत का खिताब

विजेता की घोषणा करते हुए शो की जज सोनाली बेंद्रे ने कहा कि यह सफर एक रोलर कोस्टर राइड की तरह रहा और अंत में सबसे योग्य जोड़ी ने जीत हासिल की। वहीं कलर्स टीवी ने भी अपनी घोषणा में लिखा कि शो की ट्रॉफी अब आधिकारिक रूप से रुबीना और अभिनव के नाम हो चुकी है। शो के फॉर्मेट के अनुसार, विजेता का चयन लड्डुओं की संख्या के आधार पर किया गया था, और इस राउंड में भी सबसे अधिक लड्डू जुटाकर अभिनव–रुबीना की जोड़ी ने यह खिताब अपने नाम किया।

रुबीना और अभिनव का दमदार प्रदर्शन

शो में उनके मुकाबले में कई मजबूत जोड़ियाँ थीं, जिनमें हिना खान और रॉकी जायसवाल, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी, अविका गौर और मिलिंद चंदवानी, स्वरा भास्कर और फहद अहमद, गीता फोगाट और पवन कुमार, तथा सुदेश लहरी और ममता लहरी जैसी पॉपुलर जोड़ियाँ शामिल थीं। लेकिन हर टास्क और हर एपिसोड में दमदार प्रदर्शन करते हुए रुबीना और अभिनव ने सभी को पछाड़ दिया। मुनव्वर फारुकी और सोनाली बेंद्रे द्वारा होस्ट किए गए इस शो को दर्शकों ने खूब प्यार दिया, और इसकी टीआरपी भी नॉन-फिक्शन के टॉप 5 में बनी रही।

रुबीना और अभिनव की लाइफ

दिलचस्प बात यह है कि आज जो कपल प्रेरणा का स्रोत बन गया है, वह कभी अलग होने की कगार पर आ चुका था। साल 2018 में शादी करने वाले रुबीना और अभिनव के बीच दो साल बाद ही रिश्ते में कड़वाहट आने लगी थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में भी स्वीकारा था कि वे अलग होने के बारे में सोच रहे थे। मगर रिश्ते को एक और मौका देते हुए दोनों ने बिग बॉस 14 में एंट्री ली। शो के दौरान उनका रिश्ता फिर से मजबूत हुआ और रुबीना बिग बॉस की विजेता भी बनीं। आज यह कपल न सिर्फ मजबूत संबंध का उदाहरण है, बल्कि वे जुड़वा बेटियों के माता-पिता भी बन चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here