पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान की खराब

0
14
India/Pakistan

अपनी मक्कारी और कायराना हरकतों से बाज नहीं आने वाले पाकिस्तान की हालत पहलगाम के बाद से खराब हो गई है। भारत के जवाबी कदमों से पाकिस्तान में डर का माहौल देखा जा रहा है। भारत की संभावित सैन्य कार्रवाई की आशंका के बीच वहां हडकंप मचा हुआ है। हालात इमरजेंसी जैसे हो गए हैं। आलम ये है कि एलओसी के करीब संवेदनशील इलाकों में पर्यटकों को जाने नहीं दिया जा रहा उनकी एंट्री पर रोक लगा दी गई है, धार्मिक मदरसों को 10 दिन के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

Also Read: केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना कराने के मुद्दे पर मायावती ने साफ किया रुख

POK सरकार ने इस बीच दावा किया है कि भारत जिस आक्रामक मूड में है, उसे देखते हुए भोजन, दवाओं और अन्य जरूरी चीजों की आपूर्ति सुनिश्चित करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। आपातकालीन फंड में एक अरब रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं. साथ ही, होटल, गेस्टहाउस और शादी हॉल के मालिकों ने अपनी संपत्तियां सेना को देने की पेशकश की है। लोगों का कहना है कि ये हालात तब है जब भारतीय सेना ने अपना रौद्र रूप तक नहीं दिखाया है, सोचिए अगर भारत ने पूरी शक्ति से कार्रवाई की तो क्या अंजाम होगा?

Pahalgam Attack

बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। इस बीच जानकारी सामने आई है कि पहलगाम आतंकी हमले की जो प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आई है उसमें पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, आईएसआई और पाकिस्तानी आर्मी की साजिश के सबूत मिले हैं। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में पीओके का भी जिक्र है। बताया गया है कि जिस वक्त हमला हुआ उस वक्त आतंकी पीओके में अपने हैंडलर के संपर्क में थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here