एक तरफ Gagan Yadav पर FIR दूसरी तरफ उनका राजनैतिक बयान

इटावा में हुए कथावाचक चोटी कांड के बाद जिस तरह से ब्राह्मणों के गांव में अहीर रेजीमेंट और गगन यादव के समर्थकों ने धावा बोला उसके बाद से मामला गरमाया हुआ है। इसमें राजनीति भी खूब देखी जा रही है बयाबाज़ी भी हो रही है।

गगन यादव पर एक तरफ़ FIR हुई है दूसरी तरफ़ गगन यादव राजनीति से अलग योगी सरकार को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिसे सोशल मीडिया पर लोग इसे योगी सरकार के समर्थन में दिया बयान बता रहे हैं।

Gagan Yadav

दरअसल दांदरपुर में उपद्रव करने की मंशा से गए लोगों पर पुलिस एक्शन ले रही है ऐसे में सपा ने सीधे तौर पर इन लोगों से पल्ला झाड़ लिया और कहा गगन यादव का सपा से कोई लेना देना नहीं है, वह भाजपा का एजेंट है, और भाजपा के इशारे पर यह बवाल हुआ है।

अब इसपर गगन यादव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इसमें दोष जड़ने वाली राजनीति नहीं करनी चाहिए, सरकार पर दोष देने का समय नहीं है।

उन्होंने ख़ुद पर हुए FIR पर कहा कि शासन-प्रशासन को जब भी हमारी ज़रूरत महसूस हो तो कृपया याद करें, फ़िलहाल हमारा उद्देश्य भड़की आग को बुझाना होना चाहिए, ताली एक हाथ से कभी नहीं बजती, इन सब बातो को जानने के बावजूद भी फ़िलहाल ज़रूरी हैं दोनों समाज को जोड़ने की, ना की तोड़ने की, इस घटना के ज़िम्मेदार सब हैं और अब ज़िम्मेदारी सबको मिलकर उठानी चाहिए, यह समय सरकार को दोष देने का नहीं है।

[acf_sponsor]