साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और ‘थलाइवा’ के नाम से मशहूर रजनीकांत ने अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस खास मौके पर वह पूरे परिवार के साथ मंदिर पहुंचे, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
वायरल वीडियो में रजनीकांत अपनी पत्नी लता रजनीकांत, बेटियों ऐश्वर्या और सौंदर्या, और नाती यात्रा राजा के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश करते नजर आ रहे हैं। मंदिर से बाहर निकलते समय नाती यात्रा राजा को रजनीकांत का सहारा बनते हुए भी देखा गया, जिसने फैन्स का दिल जीत लिया।
दर्शन के बाद रजनीकांत और उनके परिवार ने मीडिया के सामने तस्वीरों के लिए पोज़ दिए। इस दौरान मंदिर परिसर के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद फैन्स की भीड़ को देखकर थलाइवा ने अपने खास अंदाज़ में हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। उनके इस सादगी भरे व्यवहार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों की भावना हैं।

‘पड़ायप्पा’ की 4K री-रिलीज से जश्न
रजनीकांत के 75वें जन्मदिन के मौके पर उनकी 1999 की सुपरहिट फिल्म ‘पड़ायप्पा’ को थिएटर्स में 4K वर्जन में दोबारा रिलीज किया गया। यह री-रिलीज उनके फिल्मी करियर में 50 साल पूरे होने के जश्न का हिस्सा है। फैन्स ने इस खास मौके को त्योहार की तरह मनाया और थिएटर्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
अगली फिल्म ‘जेलर 2’ का इंतजार
इसी बीच रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘जेलर 2’ को लेकर भी चर्चा तेज है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है, जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
थलाइवा के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा—
“थिरु रजनीकांत जी को उनके 75वें जन्मदिन के खास अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। उनके प्रदर्शन ने पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध किया है। यह साल खास है क्योंकि उन्होंने फिल्मों की दुनिया में 50 साल पूरे किए हैं। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।”
75 साल की उम्र में भी रजनीकांत की लोकप्रियता और सादगी उन्हें सिनेमा की दुनिया में एक अलग मुकाम पर खड़ा करती है।




