अहमदाबाद विमान हादसे की जो तस्वीर अब सामने आ रही हैं वो दिल को दहलाने वाली है। हादसे के बाद मलबे से अब Black Box मिला है जिसके सहारे घटना के कर्म का पता लगाया जा सकता है, दुर्घटना के दौरान गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी विमान में थे और उस हादसे में उनकी भी मौत हो गई है। यह कोई पहला मौका नहीं था जब किसी बड़ी हस्ती की विमान हादसे में मौत हुई है।
साल 1980 में कांग्रेस नेता व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी की भी मौत एक विमान हादसे में ही हुई थी उनका विमान दिल्ली से सफदरगंज एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया था संजय गांधी की मौत से कांग्रेस और भारतीय राजनीति में शोक का माहौल पैदा हो गया था।
- साल 2001 में एक विमान हादसे में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया जो मध्य प्रदेश की ग्वालियर सीट से लोकसभा के सदस्य थे उनकी मौत से कांग्रेस को गहरा आघात लगा था।
- साल 2002 में टीडीपी के नेता और बालयोगी की मौत भी हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से हुई थी।
- साल 2009 में आंध्र प्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी की मौत भी 2009 में पहाड़ियों में हेलीकॉप्टर क्रैश होने की वजह से हो गई थी।
- साल 2013 में पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता मधु मुद्रल की मौत देहरादून में हेलीकॉप्टर क्रैश होने की वजह से हुई थी।
- 2021 में तत्कालीन सीड्स बिपिन रावत भी हेलीकाप्टर हादसे में मारे गए थे उनका हेलीकॉप्टर तेलंगाना तमिलनाडु के सुलुर से वेलिंगटन जा रहा था उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ जिसमें उनकी पत्नी और उनकी मौत हो गई।
- इस प्रकार विमान हादसों में कई बार राजनेताओं और बड़ी हस्तियों को अपनी जान गवानी पड़ी है।