चाचा और भतीजे का 27 में कोई मुकाबला नहीं कर सकता- मौलाना कादरी

2027 के चुनाव को लेकर सभी दल अपने-अपने तैयारी में लग चुके हैं 16 जून को समाजवादी पार्टी पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित थी। Akhilesh Yadav के बगल में सपा अल्पसंख्यक मोर्शी के अध्यक्ष iqbal qadri बैठे थे इस दौरान उन्होंने कहा कि 27 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है आगे उन्होंने कहा की यहाँ भतीजे तो बैठे है पर चाचा नहीं दिख रहे है।

अगर दोनों चाचा और भतीजे एक साथ खड़े हो जाएंगे तो 27 में Akhilesh जी मुख्यमंत्री बन जाएंगे। इकबाल कादरी का चाचा और भतीजे सिया से अखिलेश और शिवपाल से था जिसमें उन्होंने यह बात कही उसे दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में Akhilesh Yadav नहीं मौजूद थी इसी को लेकर उन्होंने कहा कि भतीजा तो नजर आ रहे हैं लेकिन चाचा यहां नहीं है।
मौलाना कादरी के बयान की खूब चर्चा हो रही है।

[acf_sponsor]