ठाकरे के गढ़ में निरहुआ की हुंकार, चुनावी मैदान में बिगुल!

भोजपुरी सुपरस्टार और पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए छपरा पहुंचे, लेकिन चर्चा में रहे उनके बयानों ने, जो सीधे महाराष्ट्र की सियासत पर निशाना साध रहे थे, निरहुआ ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला।

Nirahua challenged these two leaders by calling them ‘Tara-Sitara’

निरहुआ ने इन दोनों नेताओं को ‘तारा-सितारा’ बताते हुए चुनौती दी कि वे गरीबों की बजाय किसी बड़े से उलझकर दिखाएं। उन्होंने एक बार फिर कहा कि अगर दम है तो उन्हें महाराष्ट्र से बाहर करके दिखाएं, आपको बता दें कि महाराष्ट्र में थ्री लैंग्वेज पॉलिसी पर मचे सियासी घमासान के बीच इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के समर्थकों ने एक दुकानदार को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने मराठी में जवाब नहीं दिया, ऊपर से राज ठाकरे का बयान “मारो, लेकिन वीडियो मत बनाओ” आग में घी का काम कर गया, ये सिर्फ भाषा का मामला नहीं है, ये क्षेत्रीय राजनीति का विस्तार है और जब निरहुआ जैसे लोग खुलकर सामने आते हैं, तो ये टकराव और गहराता है, भाषा की लड़ाई अब पहचान की जंग बन चुकी है, क्या ये टकराव और बढ़ेगा, या कोई सेतु बनेगा ये सवाल अब सियासत से ऊपर उठ चुका है।

[acf_sponsor]