Mukhtar Ansari: अंसारी परिवार में गूंजे शहनाई के सुर, उमर अंसारी का गुप्त निकाह आया सामने

0
19
Marriage of Mukhtar Ansari's younger son Umar Ansari
Marriage of Mukhtar Ansari's younger son Umar Ansari

गाज़ीपुर के चर्चित अंसारी परिवार में इन दिनों खुशी का माहौल है। माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी का निकाह 15 नवंबर को दिल्ली में संपन्न हुआ। यह निकाह पूरी तरह निजी और गुप्त रखा गया था, लेकिन समारोह की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह खबर सुर्खियों में आ गई।

दिल्ली में हुआ उमर अंसारी का निकाह

सूत्रों के मुताबिक, उमर अंसारी का निकाह दिल्ली के अशोक लॉन में हुआ, जहां केवल परिवार के बेहद करीबी सदस्य और चुनिंदा रिश्तेदार ही शामिल हुए। बताया जा रहा है कि आज उमर के निकाह का रिसेप्शन भी दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

मां अफशां फरार, मुख्तार अंसारी को किया याद

निकाह के दौरान उमर अंसारी अपने पिता मुख्तार अंसारी को याद करके भावुक हो उठे। इस मौके पर उन्होंने अपनी नवविवाहिता पत्नी को पिता की तस्वीर भी दिखाई। उल्लेखनीय है कि मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है, जबकि उमर की मां अफशां अंसारी फरार हैं और उन पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित है। निकाह में उनकी अनुपस्थिति भी चर्चा का विषय बनी रही।

भाई और भाभी ने संभाली निकाह की जिम्मेदारी

निकाह की सारी जिम्मेदारी बड़े भाई और विधायक अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी निकहत अंसारी ने संभाली। परिवार के अन्य सदस्य—पूर्व सांसद अफजाल अंसारी, पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी सहित कई रिश्तेदार भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि उमर अंसारी हाल ही में 30 अक्टूबर को कासगंज जेल से रिहा हुए थे। उन पर मां के फर्जी हस्ताक्षर करवाने का आरोप था, जिसके चलते उन्हें 3 अगस्त को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था। बाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई और वे जेल से बाहर आए।

बहू फातिमा कौन हैं?

अब बात करते हैं अंसारी परिवार की नई बहू की। उमर अंसारी का निकाह फातिमा से हुआ है, जो गाज़ीपुर के मुहम्मदाबाद कस्बे की रहने वाली हैं। फातिमा क्षेत्र के प्रसिद्ध कारोबारी मलिक मियां की नातिन बताई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि उमर और फातिमा पहले से एक-दूसरे को जानते थे और आपसी सहमति से यह रिश्ता तय हुआ।

निजी निकाह में वायरल हुई तस्वीरें

निकाह को भले बेहद निजी रखा गया, लेकिन उससे जुड़ी तस्वीरें वायरल होने के बाद अंसारी परिवार एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। परिवार की खुशियों के बीच मुख्तार अंसारी की गैर-मौजूदगी और अफशां अंसारी की फरारी एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here