चित्र : राघव चड्डा, आम आदमी पार्टी से राज्यसभा में सांसद।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को राघव चड्ढा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सांसद को आंखों में जटिलता के कारण आंखों का इलाज चल रहा है।
बता दें कि राघव चड्ढा करीब दो महीने से लंदन, यूनाइटेड किंगडम में एक बड़ी आंख की सर्जरी के लिए हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए भारद्वाज ने कहा, ‘वह यूके में हैं, उनकी आंखों में एक जटिलता थी और मुझे बताया गया कि यह काफी गंभीर है कि वह अपनी दृष्टि भी खो सकते हैं।’
चुनाव प्रचार के दौरान उनकी अनुपस्थिति के बारे में चिंताओं को संबोधित करते हुए भारद्वाज ने कहा, ‘वह इलाज कराने के लिए वहां गए हैं। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। वह जल्द ही स्वस्थ होकर वापस आएंगे और चुनाव प्रचार में शामिल होंगे।’
पिछले महीने राघव चड्ढा की ब्रिटेन यात्रा तब विवादों में आ गई थी जब उन्होंने ब्रिटिश लेबर सांसद प्रीत गिल से मुलाकात की थी, जो अपनी ‘खालिस्तान अलगाववाद की वकालत’ और सोशल मीडिया पर भारत विरोधी भावनाओं के लिए जानी जाती हैं।