योगी सरकार में मंत्री डा. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने अनादि टीवी से बात करते हुए बताया कि आखिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में क्या अंतर है। बता दें कि दयाशंकर मिश्र कांग्रेस में भी रहे और अब भाजपा में है। ऐसे में उनसे सवाल हुआ कि आप नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी में क्या अंतर पाते हैं।
इस सवाल के जवाब में दयाशंकर मिश्र ने कहा कि राहुल गांधी और पीएम मोदी में सोच का अंतर है, काबिलियत का अंतर है। मोदी जी ने देश को आगे ले जाने के लिए कभी छुट्टी नहीं ली। वो देश के लिए जीते हैं। 24 घंटे मां भारती के लिए जीते हैं। उनका काम दिखाई भी देता है।

उन्होंने कहा कि 2014 में भारत आर्थिक रूप से 11वें नंबर था लेकिन अब चौथे नबंर पर है। आज हम जापान से भी आगे हैं। ये सब मोदी जी के प्रयासों से संभव हुआ है। ये सब दुनिया देख रही है, हम आज बड़े-बड़े काम कर रहे हैं, देश में सड़कों का जाल है। चारों तरफ से एक्सप्रेस वे बन रहे हैं। पूर्वोत्तर राज्यों में सड़कों का जाल बिछा दिया गया। ये सब पैसा कहां से आया, साफ है कि देश आर्थिक प्रगति कर रहा है।
योगी सरकार में मंत्री दयाशंकर ने कहा कि राहुल गांधी अपने परिवार के लिए जीते हैं। उन्होंने समाज को जातियों में बांटा, उसी पर राजनीति की। मोदी जी देशवासियों के लिए जीते हैं, देश मोदी जी पर गर्व करता है।
बता दें कि डा. दयाशंकर मिश्र ने अपनी राजनीति की शुरुआत साल 2005 में जिला युवक कांग्रेस वाराणसी के जिला अध्यक्ष पद से की थी। उन्होंने साल 2007 और 2012 में वाराणसी के शहर दक्षिणी से सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा, जिसमें जीत नहीं सके। वहीं इसके बाद उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मौजूदा समय में वो उत्तर प्रदेश सरकार में आयुष राज्य मंत्री हैं।