मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के सठला गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों और दबंगों ने हमला कर दिया। पुलिसकर्मी भारतवीर की तहरीर पर नितिन के साथ मारपीट करने वाले आरोपी ताल्हा, कादिर और गुलाब को पकड़ने गांव पहुंचे थे।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों और उनके साथियों ने पुलिस टीम को चारों ओर से घेर लिया। इस दौरान सिपाही सुनील के साथ मारपीट की गई, उनकी वर्दी फाड़ दी गई और सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास किया गया। हमलावरों ने पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की। हालात बिगड़ते देख सूचना पर सीओ मवाना भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह पुलिसकर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
लेनदेन विवाद में हुई थी मारपीट
इस पूरे मामले की शुरुआत पैसों के लेनदेन को लेकर हुई थी। ग्राम रामनगर निवासी भारतवीर के पुत्र नितिन पर आरोपियों ने लाठी, डंडे और सरिए से जानलेवा हमला किया था, जिसमें उसका पैर टूट गया। इसी मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में सठला गांव पहुंची थी।
वर्दी फटी, पिस्टल छीनने की कोशिश
घटना के दौरान हालात काफी तनावपूर्ण हो गए थे। बताया जा रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में थे, जिसका फायदा उठाकर दबंगों ने अभद्रता की। वायरल वीडियो में पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी साफ देखी जा सकती है। बैकअप फोर्स पहुंचने के बाद स्थिति पर काबू पाया गया।
अवैध हथियार बरामद, आपराधिक इतिहास
एसएसपी विपिन ताडा के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी गुलाब उर्फ यासिर के कब्जे से एक अवैध .32 बोर पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। गुलाब के खिलाफ दिल्ली में भी कई आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं। आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल लाठी-डंडे और सरिया भी बरामद हुए हैं।
धाराओं में बढ़ोतरी
पुलिस ने पहले मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया था, लेकिन पुलिस टीम पर हमले और सरकारी कार्य में बाधा डालने के चलते धारा 132 बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धाराएं बढ़ाई गई हैं। घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज कराया गया है। एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।




