मेरठ में हनी ट्रैप और ब्लैकमेलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कपड़ा व्यापारी अरुण को एक अनजान कॉल से शुरू हुई बातचीत भारी पड़ गई. अमरीन नाम की युवती ने पहले दोस्ती की, फिर अतरंग वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर लाखों रुपये और जेवरात वसूल लिए. मामले में पुलिस ने अमरीन, उसकी मां और दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
कहानी की शुरुआत एक रात अचानक आए फोन कॉल से हुई. कॉल करने वाली लड़की ने अपना नाम अमरीन बताया. बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा और जल्द ही फोन कॉल वीडियो कॉल में बदल गई. अरुण को यह अहसास नहीं था कि वह धीरे-धीरे एक सोचे-समझे जाल में फंसते जा रहे हैं. वीडियो कॉल के दौरान अमरीन ने अरुण के साथ निजी पल साझा किए, जिन्हें गुपचुप तरीके से रिकॉर्ड कर लिया गया.
कुछ समय बाद अमरीन ने रिकॉर्ड किए गए वीडियो दिखाकर अरुण को धमकाया और पांच लाख रुपये की मांग कर डाली. बदनामी के डर से अरुण घबरा गया. समाज में इज्जत बचाने के लिए उसने पैसे देने शुरू कर दिए. लेकिन यहीं मामला खत्म नहीं हुआ. एक दिन अमरीन ने अरुण को अपने घर बुलाया, जहां वह अकेली नहीं थी. कमरे में उसकी मां और दो अन्य लोग मौजूद थे. दरवाजा बंद कर अरुण को डराया-धमकाया गया और दोबारा पैसों की मांग की गई.
अब तक अरुण से करीब 1 लाख 7 हजार रुपये और एक सोने की चेन वसूली जा चुकी थी. जब लगातार बढ़ती मांगों से अरुण टूट गया, तब उसने साहस जुटाकर मेरठ के लिसाड़ी गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की, जिसमें सभी आरोप सही पाए गए.



