पहलगाम की घटना पर सरकार के साथ खड़े रहने की मायावती ने की अपील

0
20
Mayawati BSP

22अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर पूरा देश आक्रोशित है। आतंकियो को सबक सीखाने को लेकर चारों तरफ से आवाजे आ रही है। पहलगाम की घटना ने सभी भारतीयों को अंदर तक झकजोर के रख दिया। जिस तरीके से आतंकवादियों ने वहां बराबर घटना को अंजाम दिया उससे सभी में गम और गुस्सा है।

Also Read: कुंडा से सपा के प्रत्याशी रहे गुलशन यादव पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाई

इस पूरे मामले को लेकर सर्वदली बैठक भी हुई और सभी दलों ने अपनी-अपनी राय भी रखी। इसी बीच मायावती ने भी इस पूरे मामले को लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए, ना कि इसकी आड़ में पोस्टरबाजी व बयानबाजी आदि के जरिए घिनौनी राजनीति की जानी चाहिए, क्योंकि इससे लोगों में कन्फ्यूज़न पैदा हो रहा है, जो देशहित में ठीक नहीं। कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्टर जारी किया है जिसको लेकर भाजपा और कांग्रेस में विवाद खड़ा हो गया है दोनों दल एक दूसरे पर हमलावर है इसी बीच मायावती ने ट्वीट कर सभी से अपील की है कि पहलगाम की आतंकी घटना पर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के साथ खड़े होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here