मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में कई ऐसे फैसले लिए गए जो लाखों लोगों की जिंदगी को सीधे प्रभावित करेंगे।
शिक्षकों के लिए कैशलेस इलाज योजना की मंजूरी
योगी सरकार ने बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़े लगभग 15 लाख शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मियों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, रसोइयों और उनके परिवारों को कैशलेस इलाज की सुविधा दे दी है। यह सुविधा सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी उपलब्ध होगी। इलाज की दरें आयुष्मान भारत योजना के मानकों के अनुसार तय की गई हैं और इस योजना पर कुल 448 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। स्ववित्तपोषित स्कूलों के शिक्षकों को वेरिफिकेशन के बाद लाभ मिलेगा, जबकि पहले से किसी अन्य स्वास्थ्य योजना से कवर लोग दोहरा फायदा नहीं ले सकेंगे।
99 हिंदू बंगाली परिवारों को स्थायी ठिकाना
मेरठ के नंगला गोसाई गांव में झील की जमीन पर लंबे समय से रह रहे बांग्लादेश से विस्थापित 99 हिंदू बंगाली परिवारों को अब सम्मानजनक पुनर्वास मिलेगा। इन्हें कानपुर देहात जिले की रसूलाबाद तहसील में बसाया जाएगा। भैंसाया गांव में 50 परिवारों को 27.5 एकड़ और ताजपुर तरसौली में 49 परिवारों को 26 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। हर परिवार को आधा एकड़ जमीन 30 साल के पट्टे पर मिलेगी, जिसे दो बार नवीनीकृत किया जा सकेगा – कुल 90 साल तक। यह फैसला इन परिवारों के लिए सुरक्षित भविष्य और पर्यावरण संरक्षण दोनों का प्रतीक है।
बजट सत्र की तारीखें तय
विधानमंडल का बजट सत्र 9 फरवरी से शुरू होगा। पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दोनों सदनों को संबोधित करेंगी। 10 फरवरी को दिवंगत सदस्यों पर शोक प्रस्ताव होगा और 11 फरवरी को सुबह 11 बजे 2026-27 का बजट पेश किया जाएगा।
ऊर्जा क्षेत्र में बड़े सुधार
उत्तर प्रदेश को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए बिजली व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। 2017 से अब तक 15 लाख से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लगाए गए, 765 नए सब स्टेशन बने और पुराने उपकेन्द्रों की क्षमता बढ़ाई गई है। इससे उद्योगों को सस्ती और निर्बाध बिजली मिलेगी, जिससे उत्पादन लागत कम होगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
पुराने दस्तावेजों का डिजिटलीकरण तेज
2002 से 2017 तक के रजिस्ट्री विलेखों की स्कैनिंग और इंडेक्सिंग अगले 6 महीने में पूरी हो जाएगी। अभी तक 99 प्रतिशत से ज्यादा इंडेक्सिंग और 98 प्रतिशत स्कैनिंग हो चुकी है। इससे फर्जीवाड़ा रुकेगा और जमीन-जायदाद के रिकॉर्ड पूरी तरह सुरक्षित हो जाएंगे।
परिवहन विभाग में नई भर्तियां और सुविधाएं
9351 सहायक मोटरयान निरीक्षक पदों पर भर्ती होगी। गोरखपुर, बुंदेलखंड (झांसी) और अयोध्या में तीन नए परिक्षेत्र बनेंगे। सड़क सुरक्षा के लिए 36 नए एआरटीओ पद सृजित किए गए हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों पर चौथे-पांचवें साल में रोड टैक्स और पंजीकरण शुल्क में 100 प्रतिशत छूट मिलेगी। ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी कई सेवाएं अब घर बैठे ऑनलाइन हो सकेंगी।
बरेली और मुरादाबाद में विज्ञान पार्क
छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए बरेली और मुरादाबाद में विज्ञान पार्क और नक्षत्रशाला की स्थापना को मंजूरी मिली है।
बहराइच के आपदा पीड़ितों को पक्के मकान
भरथापुर गांव के 136 आपदा प्रभावित परिवारों को मिहींपुरवा में सुरक्षित स्थान पर बसाकर पक्के मकान दिए जाएंगे। नई बस्ती में सड़क, नाली, पानी, बिजली जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं होंगी।
महाराष्ट्र डिप्टी CM के निधन पर शोक
कैबिनेट ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन पर गहरा शोक जताया




