लखनऊ में पति का कहर: पत्नी को पीट-पीटकर ब्रेन डेड किया, फिर ससुर से कहा -“आकर शव ले जाओ”

लखनऊ में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद आरोपी पति ने ससुराल वालों को कॉल कर कहा, “तुम्हारी बेटी मर गई है, आकर इसे ले जाओ।” सूचना पाते ही पिता तुरंत बेटी के घर पहुंचे और देखा कि वह बेसुध पड़ी है। आनन-फानन में उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पांच दिन बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कब्जे में ले लिया है। यह घटना चिनहट इलाके के कमता अजय नगर की है।

मृतका की पहचान प्रीति राय (30) के रूप में हुई। प्रीति लोहिया अस्पताल में संविदा स्टाफ नर्स के रूप में तैनात थीं और अपने पति के साथ किराए के मकान में रहती थीं।

पिता का दावा: बेटी के साथ होती थी रोज़ मारपीट
प्रीति के पिता राजकुमार राय ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 2022 में गोरखपुर निवासी मृत्युंजय राय से हुई थी। शादी के बाद से ही दामाद और ससुराल वाले दहेज की मांग करते रहे। बेटी को लगातार मारपीट और मानसिक प्रताड़ना सहनी पड़ती थी।

राजकुमार ने बताया कि ससुर यशवंत कुमार राय, सास शुभवती देवी और ननद अक्सर पैसे की मांग करती थीं और बेटी के इनकार पर उसे मायके भेज देते थे। कई बार तो दामाद खुद आकर मारपीट करता था। उन्होंने कहा कि दामाद कोई स्थायी काम नहीं करता था और शराब का आदी भी था।

दामाद ने फोन पर दी हत्या की सूचना
राजकुमार ने आगे बताया कि रविवार दोपहर 3 बजे मृत्युंजय ने छोटी बेटी प्राची को फोन कर कहा, “तुम्हारी बहन मर गई है, इसे आकर ले जाओ।” बेटी के किराए के मकान पहुंचे तो देखा प्रीति मरणासन्न हालत में कमरे की चौखट पर पड़ी थी।

फौरन उसे उठाकर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने कहा कि प्रीति के साथ बुरी तरह मारपीट हुई है। चार दिन तक इलाज के बाद शुक्रवार को डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया।

ससुराल वाले फरार, पुलिस में तहरीर
महिला की मौत के बाद आरोपी मृत्युंजय और उनके परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल से फरार हो गए। उन्होंने राजकुमार को धमकी भी दी कि पोस्टमॉर्टम न कराएँ।

पीड़ित पिता ने चिनहट थाना में ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

[acf_sponsor]