‘दिल्ली ब्लास्ट में फंसा देंगे, वरना 1.14 करोड़ दो’: लखनऊ में डिजिटल अरेस्ट ठगी से बुजुर्ग महिला को बैंक मैनेजर ने ऐसे बचाया!

लखनऊ।राजधानी लखनऊ में डिजिटल अरेस्ट ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग महिला करोड़ों रुपये की ठगी का शिकार होने से बाल-बाल बच गईं। साइबर जालसाजों ने दिल्ली ब्लास्ट में फंसाने की धमकी देकर महिला से 1.14 करोड़ रुपये की मांग की थी। डर और दहशत में आई महिला अपनी जीवनभर की जमा पूंजी निकालने बैंक पहुंच गईं, लेकिन बैंक अधिकारियों की सतर्कता से ठगी की यह कोशिश नाकाम हो गई।

विकासनगर निवासी 74 वर्षीय उषा शुक्ला, जो एक पूर्व पीडब्ल्यूडी अफसर की पत्नी हैं, को 11 दिसंबर को एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को जांच एजेंसी का अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके बैंक खाते से मनी लॉन्ड्रिंग हुई है और दिल्ली ब्लास्ट के आरोपियों को पैसे भेजे गए हैं। जालसाजों ने वीडियो कॉल पर पुलिस की वर्दी में खुद को दिखाया और गिरफ्तारी की धमकी दी।

महिला ने बताया कि कॉल के दौरान पीछे से आवाजें आती थीं “इसे अभी गिरफ्तार करो।” इससे वह बुरी तरह घबरा गईं। ठगों ने उनसे उनकी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की पूरी जानकारी ली और जांच के नाम पर सभी पैसे ट्रांसफर करने को कहा। ऐसा न करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई।

डर के कारण उषा शुक्ला 1.14 करोड़ रुपये की 12 एफडी तुड़वाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की विकास नगर, मामा चौराहा शाखा पहुंच गईं। जब उन्होंने इतनी बड़ी रकम निकालने और ट्रांसफर कराने की बात कही तो डिप्टी मैनेजर इंद्राणी को शक हुआ। महिला की घबराई हुई हालत और सवालों से बचने का रवैया देखकर बैंक स्टाफ सतर्क हो गया।

सर्कल हेड आरके सिंह के अनुसार, शाखा प्रबंधक सवर्ण राठौर ने महिला को केबिन में बुलाकर बात करने की कोशिश की, लेकिन वह डर के कारण कुछ नहीं बता पा रही थीं। संदेह और बढ़ने पर जानबूझकर गलत खाता संख्या बताई गई। इसके बाद बैंक कर्मियों ने देखा कि महिला फोन पर किसी से चुपचाप बात कर रही हैं। यहीं से पूरे मामले का खुलासा हुआ।

बैंक अधिकारियों ने महिला को भरोसा दिलाकर काउंसलिंग की, तब उन्होंने बताया कि उन्हें धमकाकर पैसे मांगे जा रहे हैं। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और महिला के अन्य बैंक खातों को भी फ्रीज करा दिया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि साइबर जालसाजों ने महिला का मोबाइल हैक कर रखा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

[acf_sponsor]