लखनऊ: ठंड बढ़ते ही चिड़ियाघर में 156 बाड़ों में लगे हीटर, दर्शकों की संख्या घटी

लखनऊ। राजधानी में बढ़ती ठंड का असर नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान पर साफ दिखाई देने लगा है। सर्द मौसम के चलते जहां चिड़ियाघर में वन्यजीवों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं, वहीं दर्शकों की संख्या में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। बीते वर्ष क्रिसमस के मौके पर चिड़ियाघर में करीब 18 हजार दर्शक पहुंचे थे, जबकि इस बार यह संख्या घटकर लगभग सात हजार ही रह गई।

ठंड को देखते हुए प्राणि उद्यान प्रशासन ने जानवरों को सुरक्षित और गर्म रखने के लिए 156 बाड़ों में हीटर लगवाए हैं। विशेष रूप से सरीसृप वर्ग के जीवों के लिए पुआल और घास की व्यवस्था की गई है, ताकि वे ठंड से बच सकें। इसके साथ ही पक्षियों को ठंडी हवाओं और ओस से सुरक्षित रखने के लिए बाड़ों में शीट और चटाइयां लगाई गई हैं।

प्राणि उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि सर्द मौसम में वन्यजीवों की सेहत को ध्यान में रखते हुए उनकी देखभाल और खानपान पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। आवश्यक कैलोरी की पूर्ति के लिए जानवरों की डाइट में बदलाव किया गया है। शाकाहारी वन्यजीवों को कम पानी वाले फल दिए जा रहे हैं, ताकि ठंड में उनकी पाचन क्षमता प्रभावित न हो।

इसके अलावा एमू, गोल्डेन यलो मकाऊ, चिंपांजी, टेल मंकी सहित अन्य संवेदनशील प्रजातियों के खानपान और स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है। चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है कि ठंड के इस दौर में वन्यजीवों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।

[acf_sponsor]