लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में शुक्रवार दोपहर दो अलग-अलग घटनाओं में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बसंत कुंज और न्यू हैदरगंज में लगी आग ने घरों को राख कर दिया, लेकिन किसी तरह किसी की जान नहीं गई।
बसंत कुंज में 4 मंजिला अपार्टमेंट में आग
बसंत कुंज के ब्लॉक-39 के दूसरे फ्लोर पर स्थित चार मंजिला अपार्टमेंट में दोपहर लगभग 3:30 बजे आग लग गई। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई है।

आग फैलते ही घर में धुआं भर गया और लोगों का दम घुटने लगा। चीख-पुकार के बीच लोग बाहर भागे। इसी दौरान एक युवक अपार्टमेंट में फंस गया। उसने बालकनी से लटककर अपनी जान बचाई। करीब 10 मिनट तक बालकनी से लटका रहने के बाद वह सुरक्षित बाहर निकला।आग इतनी भीषण थी कि घर में रखा लगभग सारा सामान, कपड़े, फ्रिज और घरेलू सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर दमकल की 4 गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पीड़ित महिला ने बताया कि वह घर से सिर्फ 15 मिनट के लिए बाहर गई थी। लौटने पर देखा कि घर पूरी तरह आग की चपेट में था। घर में कोई नहीं होने की वजह से किसी को चोट नहीं आई, लेकिन सारा सामान जल गया।
न्यू हैदरगंज में भी आग की घटना
बसंत कुंज से करीब एक घंटे पहले न्यू हैदरगंज के रोशन नगर स्थित मिनारा मस्जिद के पास राज सिंह बिसेन के घर में भी आग लगी। आग की तेज़ लपटें देखते ही देखते पूरे मकान को घेरने लगीं।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एसी के पास अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके बाद धुआं और तेज लपटें उठीं। आग मकान के दूसरे हिस्से में फैल गई।
फायर स्टेशन को सूचना देने पर मौके पर तीन फायर गाड़ियां पहुंचीं और मकान में रह रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। फायर बिग्रेड ने कई घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
दोनों घटनाओं में परिवारों को गंभीर नुकसान हुआ, लेकिन किसी की जान बची। दमकल विभाग ने आग लगने की मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट बताई है। घटनाओं ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी और सुरक्षा उपायों पर ध्यान देने की चेतावनी दी है।




