राजधानी लखनऊ के शहीदपथ पर गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार दो लोग जैसे ही बोनट से धुआं निकलता देखा, तुरंत गाड़ी रोककर बाहर कूद गए और विस्फोट के डर से दूर भाग निकले। समय रहते बाहर निकलने से दोनों की जान बच गई, लेकिन कार पूरी तरह जलकर सिर्फ लोहे का फ्रेम रह गया।
घटना मोहनलालगंज क्षेत्र के शहीदपथ के नीचे सर्विस लेन पर सेक्टर-जे के पास की है। तेलीबाग निवासी खुर्रम आसिफ अपने ड्राइवर कलीम के साथ साउथ सिटी जा रहे थे। अचानक कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। दोनों ने फौरन कार रोकी और बाहर निकलकर सुरक्षित दूरी पर चले गए। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी।
कार मालिक खुर्रम आसिफ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं और तेलीबाग में एक पेट्रोल पंप के मालिक भी हैं।
आसपास के लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और हौज पाइप की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी – केवल उसका कंकाल (फ्रेम) बचा था। जली हुई कार अभी भी सर्विस लेन के किनारे खड़ी है।
कोई हताहत नहीं, लेकिन सतर्कता जरूरी
सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। विशेषज्ञों का कहना है कि कार में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट, इंजन ओवरहीटिंग या ईंधन लीकेज हो सकती है। सर्दियों में ऐसे हादसे बढ़ जाते हैं, इसलिए वाहन की नियमित सर्विसिंग और सतर्कता बेहद जरूरी है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शहीदपथ जैसे व्यस्त रोड पर ऐसा हादसा ट्रैफिक के लिए भी खतरा बन सकता था, लेकिन समय रहते काबू पा लिया गया।


