किराया मांगने गई मकान मालकिन की बेरहमी से हत्या, शव के टुकड़े कर सूटकेस में छिपाया-किराएदार दंपति गिरफ्तार

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित औरा चिमेरा सोसाइटी में किराया विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। फ्लैट मालकिन दीपशिखा शर्मा (48) बकाया किराया मांगने गई थीं, लेकिन किराएदार पति-पत्नी अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता ने मिलकर उनकी कुकर से पिटाई की, दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव के टुकड़े कर लाल सूटकेस में भरकर बेड के नीचे छिपा दिया। पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया।

6 महीने का बकाया किराया बना मौत की वजह

दीपशिखा शर्मा अपने पति उमेश शर्मा (इंजीनियर) के साथ सोसाइटी में ही रहती थीं। उनका दूसरा फ्लैट जुलाई 2025 से अजय गुप्ता (ट्रांसपोर्ट का काम) और आकृति गुप्ता को 18,000 रुपये मासिक किराए पर दिया था। पिछले 4-6 महीनों से किराया नहीं दिया जा रहा था। 17 दिसंबर शाम को दीपशिखा किराया मांगने फ्लैट पर गईं।

विवाद बढ़ा तो आरोपियों ने उन्हें कमरे में बंद कर कुकर से सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। चिल्लाने पर दुपट्टे से गला घोंट दिया। मौत के बाद शव के टुकड़े किए और सूटकेस में भरकर बेड में छिपा दिया। प्लान था रात में गंग नहर में फेंकने का, लेकिन पकड़े गए।

रात तक दीपशिखा घर न लौटने पर परिजन और उनकी मेड मीना चिंतित हो गए। सोसाइटी के CCTV चेक किए तो दीपशिखा किराएदारों के फ्लैट में जाती दिखीं, लेकिन बाहर निकलते नहीं। शक होने पर परिवार फ्लैट पर पहुंचा। दरवाजा खुला तो आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पड़ोसियों ने पकड़ लिया। पुलिस बुलाई गई। तलाशी में बेड के नीचे से लाल सूटकेस बरामद हुआ, जिसमें शव के टुकड़े थे।

[acf_sponsor]