Katrina Kaif Pregnant:बेबी बंप के साथ नजर आईं कैटरीना, फैंस और सेलेब्स ने बरसाई बधाइयां

0
32

Katrina Kaif Pregnant: बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने आखिरकार अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर कर दी है। लंबे समय से चल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए इस बड़ी अनाउंसमेंट को किया। इंस्टाग्राम पर कपल ने एक प्यारी-सी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की, जिसने कुछ ही मिनटों में इंटरनेट पर धूम मचा दी।

तस्वीर में कैटरीना कैफ व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं और उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है। वहीं विक्की कौशल भी मैचिंग ड्रेस पहने हुए अपनी वाइफ के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं और बेहद प्यार से उनका बेबी बंप थामे हुए हैं। कपल ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा – “हम अपने जीवन के सबसे खूबसूरत चैप्टर की शुरुआत खुशी और कृतज्ञता से भरे दिलों के साथ कर रहे हैं।”

इस खास अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। फैंस ने कमेंट सेक्शन में अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा – “आखिरकार ये न्यूज ऑफिशियल हो गई, ढेर सारी बधाई।” वहीं एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा – “बेबी कैट नहीं तो बेबी विक्की आने वाला है।”

सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस जोड़ी पर अपना प्यार बरसाया। कई सितारों ने इस खूबसूरत कपल को जीवन के नए सफर के लिए शुभकामनाएं दीं।

गौरतलब है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने दिसंबर 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में शाही अंदाज में शादी की थी। उनकी शादी बेहद प्राइवेट रखी गई थी, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here