Katrina Kaif News: बॉलीवुड कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल बने माता-पिता, बेटे को दिया जन्म

0
7
Couple Katrina Kaif and Vicky Kaushal become parents
Couple Katrina Kaif and Vicky Kaushal become parents

बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक, कटरीना कैफ और विक्की कौशल, शुक्रवार 7 नवंबर को माता-पिता बन गए हैं। इस खुशखबरी की जानकारी दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा की, जिसके बाद उन्हें शुभकामनाओं का सैलाब मिल गया। कटरिना और विक्की ने दिसंबर 2021 में शादी की थी। शादी के बाद से ही दोनों अक्सर अपने प्यार और सादगी भरे रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं।

प्यार से शादी तक का सफर

विक्की और कटरीना की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने राजस्थान में शाही अंदाज़ में शादी की थी। शादी के बाद से ही फैंस इस जोड़ी को “विकट” नाम से बुलाते हैं।

विक्की का मुंबई में बचपन

विक्की कौशल का जन्म मुंबई में हुआ था। उनके पिता शाम कौशल जाने-माने एक्शन डायरेक्टर हैं, जबकि उनकी मां वीना कौशल गृहणी हैं। विक्की ने फिल्मी माहौल में पले-बढ़े होने के बावजूद अपने करियर की शुरुआत संघर्ष से की और आज वह बॉलीवुड के सफल कलाकारों में गिने जाते हैं।

कटरीना का बचपन रहा बेहद अलग

कटरीना कैफ का बचपन बिल्कुल अलग और चुनौतीपूर्ण रहा। वह एकल माता सुज़ैन टर्कोट के साथ पली-बढ़ीं। उनकी मां एक वकील थीं, बाद में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सामाजिक कार्यों में खुद को समर्पित कर दिया। इसी कारण कटरीना और उनके सात भाई-बहनों को कई देशों में रहना पड़ा। कटरिना ने बताया कि उन्होंने हांगकांग, जापान, चीन, फ्रांस, अमेरिका, इंग्लैंड सहित लगभग 12 देशों में जीवन बिताया और ज्यादातर समय होमस्कूलिंग से पढ़ाई की।

पिता की गैरमौजूदगी और जीवन के अनुभव

कटरीना ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि उनके पिता उनके जीवन में कभी मौजूद नहीं रहे। “मेरे पिता का हमारे परिवार से कोई संबंध नहीं रहा। मैंने उनसे कभी मुलाकात भी नहीं की,” उन्होंने कहा था। वह मानती हैं कि उनकी मां से उन्हें निर्णय न करने और मजबूत बने रहने की सीख मिली।

फिल्मों में दो दशक से ज्यादा का सफर

कटरीना ने 2003 में फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और अब तक 20 से अधिक वर्षों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्होंने नमस्ते लंदन, जब तक है जान, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी, टाइगर सीरीज़ जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है। उन्हें आखिरी बार 2024 की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में देखा गया था।

फैंस की शुभकामनाओं की बाढ़

कटरीना और विक्की के बेटे के जन्म के बाद से सोशल मीडिया पर #WelcomeBabyKaushal और #KatrinaVickyBaby जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं। फैंस और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ दोनों को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here