उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर मजरा सर्देपुर गांव में रविवार रात 11 जनवरी 2026 को करीब 9 बजे एक बेहद क्रूर और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शराब की लत में डूबे पति सुरेंद्र यादव उर्फ स्वामी ने अपनी गर्भवती पत्नी रूबी (लगभग 5 महीने की प्रेग्नेंट) और सिर्फ ढाई साल के मासूम बेटे लवांश का गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। यह वारदात शराब पीने के विरोध पर हुई छोटी-सी बहस से इतनी भयानक रूप ले ली कि पूरे परिवार को हमेशा के लिए बर्बाद कर दिया। दोनों मां-बेटे के शव कमरे में खून से लथपथ पड़े रहे, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया।

हत्या कैसे हुई
सुरेंद्र यादव रविवार रात शराब पीकर घर लौटा। पत्नी रूबी ने शराब छोड़ने की बात कही और विरोध किया, जिससे दोनों के बीच जोरदार बहस छिड़ गई। गुस्से में आकर सुरेंद्र ने कमरे में रखा बांका (धारदार हथियार) उठाया। पहले उसने रूबी के गले पर दो जोरदार वार किए, जिससे वह मौके पर ही दम तोड़ गई। इसके बाद आरोपी ने नन्हे बेटे लवांश पर हमला किया और उसके सिर व गर्दन पर कई बार वार किए। मासूम बच्चा भी घटनास्थल पर ही मर गया। पूरी वारदात इतनी तेजी से हुई कि किसी को मौका ही नहीं मिला बचाव करने का।

पुलिस जांच और आरोपी की तलाश
चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी आए लेकिन दरवाजा बंद होने से अंदर नहीं जा सके और वापस लौट गए। देर रात सुरेंद्र के बड़े भाई पप्पू के आने पर भयानक मंजर सामने आया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। DCP दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि शराब के विरोध पर गुस्साए सुरेंद्र ने यह वारदात की। आरोपी ट्रक खलासी था, शादी 2021 में हुई थी और परिवार पहले से बिखरा हुआ था। JCP आशुतोष कुमार के अनुसार आरोपी का मोबाइल स्विच ऑफ है, नंबर सर्विलांस पर है, CCTV खंगाले जा रहे हैं और तीन पुलिस टीमें तलाश में जुटी हैं। जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।



