कानपुर: कारोबारी ने की खौफनाक वारदात, छोटे बेटे की मौत, बड़े बेटे की हालत गंभीर; खुद भी दी जान

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के बिल्हौर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सराफा कारोबारी अजय कटियार उर्फ लालू (35) ने अपनी पत्नी की तीसरी बरसी पर दोनों बेटों पर ईंट से हमला कर दिया। छोटा बेटा शुभम (7) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़ा बेटा रुद्र (12) गंभीर रूप से घायल है और हैलट अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। बेटों पर हमले के बाद अजय ने पहले जहर पीया और फिर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

सुसाइड नोट में पिता के नाम लिखा संदेश

घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें अजय ने अपने पिता के नाम संदेश लिखा था। इसके अलावा खून से सनी ईंट, जहर की खाली शीशी और फंदे के लिए इस्तेमाल किया गया कपड़ा भी बरामद हुआ है। पुलिस जांच में पता चला है कि अजय ने पहले बेटों के सिर पर ईंट से कई वार किए, फिर खुद जहर निगल लिया और अंत में फंदा लगाने की कोशिश की, लेकिन जहर के असर से फंदा टूट गया और वह नीचे गिर पड़ा।

पत्नी की मौत के बाद से था डिप्रेशन में

अजय की पत्नी अलका की मौत ठीक तीन साल पहले 19 दिसंबर 2022 को हुई थी। परिजनों के अनुसार, इसके बाद से वह गहरे अवसाद में चला गया था। डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद अजय मानसिक रूप से काफी परेशान रहता था। उसके माता-पिता हाशिमपुर में रहते हैं और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए।

पत्नी की मौत को लेकर गंभीर आरोप भी सामने आए हैं। अलका के भाई ने अजय पर बहन की हत्या का इल्जाम लगाया था। उनका दावा है कि तीन साल पहले ससुराल में अजय ने अलका के सिर पर हमला किया था, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि उस समय परिवार ने पुलिस में शिकायत नहीं की थी।

स्कूल खुला होता तो शायद बच जाती जानें

रुद्र और शुभम दोनों अरौल के गायत्री स्कूल में पढ़ते थे। शुक्रवार को सर्दी के कारण छुट्टी थी, इसलिए दोनों बच्चे घर पर ही थे। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि अगर स्कूल खुला होता तो बच्चे सुबह ही स्कूल चले जाते और शायद यह हादसा टल जाता। अजय भी अपनी दुकान पर समय से पहुंच जाता।

पुलिस-फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

सुबह करीब 10 बजे परिजनों को जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने अरौल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो आंगन में दोनों बच्चे खून से लथपथ बेहोश पड़े थे और पास ही अजय भी बेसुध हालत में मिला। तीनों को तुरंत बिल्हौर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अजय और शुभम को मृत घोषित कर दिया। रुद्र को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर किया गया।

एसीपी बिल्हौर मंजय सिंह और डीसीपी दिनेश त्रिपाठी समेत पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। अरौल थानाध्यक्ष जनार्दन यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अजय ने पहले बच्चों पर हमला किया, फिर जहर पीया और अंत में खुदकुशी की कोशिश की।

परिजन सदमे में हैं। पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

[acf_sponsor]