झांसी जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जहां एक बेकाबू ट्रक ने टोल प्लाजा पर भारी तबाही मचा दी। तेज रफ्तार ट्रक ने पहले दो कारों को टक्कर मारी और फिर टोल प्लाजा पर ड्यूटी कर रहे एक कर्मचारी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि टोलकर्मी करीब 10 फीट उछलकर एक कार के ऊपर जा गिरा और शीशा तोड़ते हुए उसी में फंस गया।
इस हादसे में टोलकर्मी को गंभीर चोटें आईं, जबकि कार सवार तीन अन्य लोग भी घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक बैरियर तोड़ते हुए मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फास्टैग पेमेंट में देरी बनी हादसे की वजह
यह घटना झांसी–कानपुर हाईवे पर मोंठ थाना क्षेत्र स्थित सेमरी टोल प्लाजा की है। घायल टोलकर्मी की पहचान रमाकांत रिछारिया (56) के रूप में हुई है, जो जालौन जिले के उरई के रहने वाले हैं। शनिवार दोपहर उनकी ड्यूटी टोल प्लाजा पर लगी हुई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक कार के फास्टैग से पेमेंट नहीं हो पा रहा था, जिसके चलते टोल पर वाहनों की कतार लग गई। पीछे एक और कार आकर रुक गई। भुगतान में देरी को देखते हुए रमाकांत अपने बूथ से बाहर निकलकर कार के पास पहुंचे और मोबाइल से फास्टैग स्कैन करने लगे।
तेज रफ्तार ट्रक ने मचाया कहर
इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने दोनों खड़ी कारों को टक्कर मार दी और आगे बढ़ते हुए टोलकर्मी को भी चपेट में ले लिया। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों कारें करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गईं। टक्कर के बाद टोलकर्मी उछलकर कार के शीशे पर जा गिरे, जिससे शीशा टूट गया और वह उसी में फंस गए।
मोंठ सीएचसी में चल रहा इलाज
हादसे की तेज आवाज सुनकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोग और अन्य टोलकर्मी तुरंत मदद के लिए दौड़े और कार में फंसे टोलकर्मी समेत सभी घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया।
उधर, ट्रक चालक को भागने की कोशिश करते हुए लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




