उत्तर प्रदेश के झांसी में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शहर की पहली महिला ऑटो चालक अनीता चौधरी (40 वर्ष) की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। देर रात सुकुवां-ढुकुवां कॉलोनी के पास उनका खून से लथपथ शव मिला, जबकि थोड़ी दूर पर उनका ऑटो पलटा हुआ था। शुरू में पुलिस इसे सड़क हादसा बता रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खुलासा किया कि गोली गले को चीरते हुए सिर में फंसी थी।
परिजनों ने हत्या के साथ लूटपाट का आरोप लगाया है। अनीता के गले का मंगलसूत्र, कान-नाक की बाली, पायल और मोबाइल गायब थे। परिवार की तहरीर पर पुलिस ने अनीता के कथित मित्र मुकेश झा, उसके बेटे शिवम और मनोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। शिवम और मनोज को हिरासत में लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी मुकेश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर उसकी तलाश की जा रही है।
साहसी महिला की प्रेरक कहानी
अनीता चौधरी ग्रेजुएट थीं और पहले एक प्राइवेट कंपनी में सुपरवाइजर की नौकरी करती थीं। 2020 में कंपनी अधिकारियों से विवाद के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी। घर की आर्थिक स्थिति खराब होने पर पति की ठेले की कमाई अपर्याप्त थी। अनीता महाराष्ट्र जाकर नौकरी तलाशीं, लेकिन सफलता नहीं मिली। लौटकर उन्होंने ऑटो चलाने का फैसला किया, हालांकि परिवार वाले शुरू में राजी नहीं हुए।
एक निजी बैंक से लोन लेकर 18 फरवरी 2021 को उन्होंने नई ऑटो खरीदी। पड़ोसी युवक ने उन्हें ड्राइविंग सिखाई और इस तरह अनीता झांसी की पहली महिला ऑटो ड्राइवर बन गईं। उनके साहस की कई संस्थाओं ने सराहना की थी। तत्कालीन डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने उनका हौसला बढ़ाने के लिए उनकी ऑटो में सफर भी किया था। ऑटो पर “झांसी की पहली महिला ऑटो ड्राइवर” और पुलिस का पोस्टर लगा रहता था।
अनीता की तीन बेटियां हैं – साक्षी (18), जानू (16) और एक की शादी हो चुकी है। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
तीन साल पुरानी दोस्ती और बढ़ते विवाद
पुलिस जांच में पता चला कि अनीता की मुकेश झा से करीब तीन साल पुरानी दोस्ती थी। मुकेश होटल चलाता है और अन्य काम भी करता है। उसने अनीता के लिए कई जेवर भी बनवाए थे। दोनों अक्सर साथ रहते थे, लेकिन हाल के महीनों में विवाद बढ़ गए थे। अनीता ने मुकेश की शिकायत नवाबाद थाने में भी की थी। कुछ महीने पहले स्टेशन पर दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी, जिसमें परिवार वाले भी शामिल हुए थे।
चश्मदीद ने खोला राज, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
घटना के समय अनीता का एक दोस्त ऑटो में उनके साथ था। उसने पुलिस को बताया कि आरोपी ने गोली चलाई, जिसकी आवाज से उसके कान सुन्न हो गए। गोली चलने के बाद आरोपी फरार हो गए। चश्मदीद ने घटना स्थल के पास लगे CCTV कैमरों में पूरी वारदात कैद होने की बात कही। पुलिस अब इन फुटेज की जांच कर रही है।
एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने कहा कि शुरू में कंट्रोल रूम की सूचना से हादसा लग रहा था, लेकिन चश्मदीद और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की पुष्टि हुई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित हैं।





