Jaya Bachchan’s video viral:जया बच्चन फिर हुई ट्रोलिंग का शिकार, वीडियो हुआ वायरल

Jaya Bachchan's video viral

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनकी सख्त और गुस्सैल छवि को लेकर नेटिजन्स अक्सर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर देते हैं। कैमरों पर भड़कना हो या फैंस के सवालों पर नाराज़गी जाहिर करना—जया बच्चन का रवैया अक्सर चर्चा का विषय बन जाता है।

नवरात्रि के दौरान वायरल हुआ वीडियो

इस बार जया बच्चन नवरात्रि के मौके पर मुंबई में आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल में नजर आईं। यह आयोजन हर साल की तरह मुखर्जी परिवार द्वारा किया गया था। माता रानी के दर्शन के लिए पहुंचे सेलिब्रिटीज़ में जया बच्चन भी शामिल थीं। इस दौरान उनके कई वीडियो सामने आए, जिनमें से एक क्लिप ने सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाया।

रानी और शरबानी मुखर्जी को देख बदला एक्सप्रेशन

वायरल वीडियो में जया बच्चन के पास रानी मुखर्जी और काजोल की बहन शरबानी मुखर्जी खड़ी दिखाई देती हैं। जैसे ही शरबानी उनके पास आती हैं, जया बच्चन का एक्सप्रेशन अचानक बदल जाता है। ऐसा लगा मानो वे उन्हें पहचान नहीं पा रही हों। लेकिन कुछ ही सेकंड बाद शरबानी से बातचीत करते हुए वे जोर से हंसने लगती हैं। यही हंसी और अचानक बदले हावभाव लोगों को हैरान कर गए।

नेटिजन्स ने लिए मजे

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो को जमकर शेयर किया और ट्रोलिंग शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा – “अरे! ये हंसना भी जानती हैं।” दूसरे ने मजाक उड़ाते हुए कहा – “पहले लगा अब कोई पिटने वाला है।” इतना ही नहीं, काजोल के साथ हंसी-ठिठोली करती जया बच्चन का एक और वीडियो सामने आया। इस पर भी लोगों ने चुटकी ली।

ऐश्वर्या राय बच्चन पर कसा तंज

कई यूजर्स ने तो इस मुद्दे को ऐश्वर्या राय बच्चन तक खींच लिया। एक ने लिखा – “अपनी बहू छोड़कर दूसरों की बहू अच्छी लगती है।” वहीं दूसरे ने तंज कसा – “क्या ऐश्वर्या का फेस्टिवल नहीं है?” लोगों ने यहां तक कह दिया कि काजोल और जया दोनों ही घमंडी और एट्टीट्यूड वाली लगती हैं।

[acf_sponsor]