ISI spy Pathan Khan arrested in Rajasthan: जयपुर/ जैसलमेर। राजस्थान इंटेलिजेंस विंग ने पाकिस्तान की ISI के लिए जासूसी करने के मामले में जैसलमेर के मोहनगढ़ का निवासी पठान खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी जासूस पठान खान को गिरफ्तार करने के बाद जैसलमेर से जयपुर ले जाया गया। जहां उसके मोबाइल और अन्य उपकरण आदि की जांच की जा रही है।

ISI spy Pathan Khan arrested in Rajasthan: इंटेलिजेंस एजेंसियों को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वर्ष 2013 में पाकिस्तान गया था। वहां पर पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के संपर्क में आया। धन का प्रलोभन दिए जाने पर उसने जासूसी की ट्रेनिंग ली थी। इसके बदले उसको मोटी रकम दी गई थी। ट्रेनिंग के बाद जब वह भारत लौटा तो अपने मोबाइल फोन से जैसलमेर में होने वाले सैन्य अभ्यास और मूवमेंट की जानकारियां ISI को भेजता था।
ALSO READ:पहलगाम की आतंकी घटना को लेकर सपा सांसद नें पूछे सरकार से सवाल
ISI spy Pathan Khan arrested in Rajasthan: ISI को लगातार उपलब्ध भेज रहा था सूचनाएं
इंटेलिजेंस एजेंसियों ने बताया कि इसके बाद भी आरोपी पाकिस्तान जाकर ISI खुफिया एजेंसी के अधिकारियों से मिलता रहा और धन के प्रलोभन में पाक हैण्डलर से मुलाकात के दौरान जैसलमेर में अति संवेदनशील अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र की सूचनाएं दी। वह लगातार भारतीय सेना व सामरिक क्षेत्र की सूचनाएं उपलब्ध करवा रहा था।
ISI spy Pathan Khan arrested in Rajasthan: ISI अफसरों को दी भारतीय सिम
आरोपी जासूस पठान खान ने पाक खुफिया अधिकारियों को जासूसी के लिए भारतीय सिम भी उपलब्ध करवाई। इसकी एवज में पठान खान को ISI विभिन्न माध्यमों से धन उपलब्ध करवा रही थी। भारतीय सिम के माध्यम से पाकिस्तानी अफसर भारतीय सैनिकों को महिला अधिकारियों के जरिए हनीट्रैप में फंसाते थे।