Iran का वो आख़िरी हमला, जिसमें मारे गए Israel के…

Iran और Israel के बीच पिछले 12 दिनों से जारी तनाव और खूनी संघर्ष के बाद आखिरकार अब एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है, दोनों देशों ने संघर्षविराम यानी सीजफायर पर सहमति जता दी है, लेकिन सवाल ये है— क्या ये शांति स्थायी होगी?

  • Iran सरकारी टेलीविजन ने आज सुबह पुष्टि की कि इजरायल के साथ चल रहे युद्ध पर संघर्षविराम लागू कर दिया गया है उधर Israel ने भी देश में जारी हाई अलर्ट हटा लिया है और नागरिकों को बंकरों से बाहर आने की अनुमति दे दी गई है।
Iran’s last attack in which Israel’s soldiers were killed…
  • इस शांति की घोषणा के बीच भी स्थिति पूरी तरह साफ नहीं है, संघर्षविराम लागू होने के बाद भी Iran की ओर से मिसाइल हमलों की खबरें सामने आई हैं, Israel Deffence Force के मुताबिक, एक घंटे के भीतर तीन बार मिसाइल हमले हुए, जिनमें चार नागरिकों की मौत हो गई।
  • Iran के विदेश मंत्री Abbas Araghchi ने कहा कि, हमारी ताकतवर मिलिट्री फोर्स अंतिम समय तक Israel को उसके हर हमले का जवाब देगी, जो जवान अपनी आखिरी साँस तक देश की रक्षा कर रहे हैं, हम उनके आभारी हैं, इधर Israel की ओर से फिलहाल कोई सीधा बयान नहीं आया है, लेकिन तेल अवीव में सुरक्षा सायरन बजने और नागरिकों को सेफहाउस में भेजे जाने की पुष्टि हो चुकी है।
  • दरअसल, Israel के खिलाफ 13 जून को शुरू हुई इस जंग में ईरान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है उसके तीन प्रमुख परमाणु ठिकाने पर America ने बंकर बस्टर बमों से हमला किया है। इसके अलावा Iran में करीब एक हजार लोगों की मौत हुई है, इस जंग में Iran के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।
[acf_sponsor]