आईपीएल में दिल्ली की टीम से जुड़े क्रिकेटर विपराज निगम इन दिनों बड़े विवाद में फंस गए हैं। विपराज ने ऋचा पुरोहित नामक एक युवती पर धमकी भरे कॉल और मैसेज भेजने का आरोप लगाया है। उन्होंने बाराबंकी कोतवाली नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए युवती के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर मामला एक नया मोड़ ले चुका है।
विपराज निगम की एफआईआर
एफआईआर में विपराज ने बताया कि सितंबर 2025 से उन्हें लगातार ऋचा पुरोहित नाम की महिला से धमकी भरे कॉल और मैसेज मिल रहे हैं। विपराज का कहना है कि उन्होंने शुरुआत में उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था, लेकिन इसके बाद वह महिला कई अंतरराष्ट्रीय नंबरों से संपर्क करने लगी। विपराज निगम का आरोप है कि ऋचा उन्हें झूठे मामलों में फंसाने और सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो डालकर बदनाम करने की धमकी दे रही है। इतना ही नहीं, अब धमकियां उनके परिवार और परिचितों तक पहुंच गई हैं, जिससे वे मानसिक रूप से परेशान हैं। क्रिकेटर ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की अपील करते हुए कहा है कि वे एक साजिश के शिकार हो रहे हैं और उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
पत्रकार तनु बाल्यान का दावा
वहीं, दूसरी तरफ पत्रकार तनु बाल्यान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने लिखा कि उनकी ऋचा पुरोहित से बात हुई है, जिसने बताया कि विपराज निगम ने पहले उसे दोस्त बनाया, फिर शादी का झांसा दिया और नोएडा के एक होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। तनु बाल्यान का कहना है कि ऋचा ने उन पर यह भी आरोप लगाया कि विपराज ने उसके साथ मारपीट की और बंदूक की नोक पर वीडियो रिकॉर्ड कराया। पत्रकार ने आगे लिखा कि ऋचा नोएडा पुलिस से मदद मांग रही है, लेकिन पुलिस उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रही।
सोशल मीडिया पर बढ़ी हलचल, पुलिस जांच में जुटी
यह मामला अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग क्रिकेटर के समर्थन में हैं, जबकि कई यूजर्स ऋचा पुरोहित के पक्ष में आवाज उठा रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस विवाद ने न सिर्फ विपराज निगम के करियर, बल्कि उनकी छवि पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि सच्चाई किस ओर झुकती है — क्रिकेटर के आरोप या युवती के दावे।


