iPhone Vs Android: iPhone यूजर्स को मिल रहे हैं ज्यादा स्पैम और फ्रॉड मैसेज, Android निकला ज्यादा सुरक्षित

0
17
iPhone Vs Android
iPhone Vs Android

अगर आप सोचते हैं कि लाख रुपये का iPhone खरीदने के बाद आपका डेटा पूरी तरह सुरक्षित है, तो यह खबर आपको चौंका सकती है। एक नई स्टडी के अनुसार, iPhone यूजर्स को Android यूजर्स की तुलना में कहीं ज्यादा स्पैम और फ्रॉड मैसेज मिल रहे हैं। यानी, जिस फोन को दुनिया का सबसे सुरक्षित माना जाता है, वही अब साइबर ठगी का आसान निशाना बन गया है।

स्टडी में सामने आया चौंकाने वाला सच

यह अध्ययन Google और YouGov ने मिलकर किया है, जिसमें भारत और ब्राजील समेत कई देशों के करीब 5,000 स्मार्टफोन यूजर्स को शामिल किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone यूजर्स को औसतन 58% ज्यादा फिशिंग और फ्रॉड मैसेज मिलते हैं। वहीं, बड़ी संख्या में Android यूजर्स ने बताया कि उन्हें ऐसे कोई स्कैम मैसेज प्राप्त नहीं हुए।

iPhone यूजर्स बन रहे हैं फेक मैसेज का शिकार


सर्वे में शामिल कई iPhone मालिकों ने कहा कि उन्हें अक्सर फेक लिंक्स और धोखाधड़ी वाले टेक्स्ट मैसेज प्राप्त होते हैं, जिनमें बैंक डिटेल्स या निजी जानकारी मांगी जाती है। ये स्कैमर्स iPhone यूजर्स को झांसे में लेकर उनका डेटा चुराने की कोशिश करते हैं। रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म्स में सुरक्षा और मैसेज फिल्टरिंग तकनीक अलग-अलग होती है। डेटा से पता चला कि iPhone यूजर्स को 96% ज्यादा स्कैम मैसेज मिलते हैं, जबकि Android यूजर्स को इतने ही अनुपात में कम स्पैम मैसेज मिलते हैं। इसका कारण Android के एडवांस्ड स्पैम फिल्टरिंग फीचर्स को बताया गया है।

Google Pixel 10 निकला सबसे सेफ फोन


Leviathan Security Group द्वारा किए गए एक और अध्ययन में iPhone 17, Google Pixel 10, Motorola Razr+ और Samsung Galaxy Z Fold 7 जैसे हाई-एंड स्मार्टफोनों की तुलना की गई। नतीजों में Google Pixel 10 Pro को सबसे सुरक्षित फोन घोषित किया गया क्योंकि इसमें डिफॉल्ट रूप से स्कैम और फ्रॉड प्रोटेक्शन फीचर्स सक्रिय रहते हैं।

AI बना Android की सुरक्षा का सबसे बड़ा हथियार


Google ने बताया कि हर साल दुनिया भर में लगभग 400 अरब डॉलर का नुकसान AI आधारित ऑनलाइन फ्रॉड के कारण होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए Android ने अपने सिस्टम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को गहराई से एकीकृत किया है। कंपनी का दावा है कि उसका सिस्टम हर महीने 10 अरब से ज्यादा स्पैम कॉल और मैसेज को ब्लॉक करता है।

सेफ्टी की दौड़ में Android आगे


जहां iPhone अब तक सुरक्षा का प्रतीक माना जाता था, वहीं नई रिपोर्ट्स साबित कर रही हैं कि Android ने AI की मदद से साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाई है। Google Pixel जैसे डिवाइस आज न सिर्फ स्मार्ट बल्कि पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित भी साबित हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here