यूपी के कानपुर जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। तेज आवाज में गाना सुन रहे नाबालिग बेटे को टोकना मां के लिए मौत का सबब बन गया। मां ने आवाज धीमी करने को कहा तो गुस्साए 12वीं के छात्र ने पहले मां से बदजुबानी की। फिर जब मां ने उसे दो थप्पड़ मारे तो नाराज छात्र ने मां का उसी के दुपट्टे से गला घोंट दिया
छोटे बेटे ने बताया कि मंगलवार सुबह वह स्कूल गया था, जबकि बड़ा भाई और मां घर पर थे। शाम करीब चार बजे वह कॉलेज से लौटा तो मां को कई बार आवाज दी, लेकिन वह नहीं दिखाई दी। मां को ढूंढता हुआ कमरे में पहुंचा तो सामने रखे दीवान से उनका दुपट्टा बाहर लटक रहा था,दीवान भी अधखुला था। उसे खोला तो मां को लंबी सांसें भरते देख उसकी चीख निकल गई। चीख सुनकर आसपास के लोग आए और महिला को अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई,बड़ा बेटा इलाके के एक कॉलेज में इंटरमीडिएट और छोटा नौवीं का छात्र है। छोटे बेटे के मुताबिक, साथ में रहने वाला युवक काम के सिलसिले में अक्सर बाहर ही रहता है, मंगलवार को वह बरेली में था, पुलिस ने आरोपी छात्र को पकड़ लिया है ye वारदात मंगलवार दोपहर को रावतपुर थाना क्षेत्र में हुई।


