Bhartiya Sena ने सिखाया नापाक इरादों वाले PAK को कड़ा सबक

0
40
Operation Sindoor

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे भारत से एक स्वर में आतंकियों और उसके शरणदाताओं पर कड़ी कारवाई की मांग हो रही थी। बीती रात भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस और शौर्य का प्रदर्शन करते हुए POK और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार भारतीय सेना की कारवाई में कई ठिकानों सहित बड़ी संख्या में आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। इस पूरी कार्यवाई को Operation Sindoor नाम दिया गया। इस पुरे ऑपरेशन को यह नाम दिए जाने के पीछे की कहानी भी काफ़ी भावनात्मक है।

Also Read: Operation Sindoor: 100 KM अंदर घुसकर मारा, 54 साल बाद आर्मी, नेवी और एयरफोर्स का ज्वाइंट ऑपरेशन,थोड़ी ही देर में प्रेस कांफ्रेस में मामले का होगा खुलासा

Bhartiya Sena ने Operation Sindoor ही नाम क्यूँ रखा

पहलगाम में आतंकियों नें महिलाओ के सुहाग उजाड़े थे। जिसके बाद पूरा देश दुःख में था। सेना नें भारतीय महिलाओ के सुहाग का बदला लेने के लिए इस सैन्य कारवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है। देर रात में हुई पूरी कारवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान में हवाई उड़ाने रद्द कर दी गई है और चारों तरफ आपातकाल जैसी स्थिति है। भारती सेना की इस कार्यवाही की खूब चर्चा हो रही है क्योंकि 7 मई को मॉक ड्रिल अभ्यास होने वाला था। जिसके लिए कई दिशा निर्देश जारी किए गए थे। Mock Drill से पहले ही सेना ने नापाक इरादों वाले पाक को कड़ा सबक सिखाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here