पहली बार स्क्वॉश वर्ल्ड कप चैंपियन बना भारत, हॉन्ग कॉन्ग को 3-0 से दी मात

भारतीय स्क्वॉश के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है। भारत ने स्क्वॉश वर्ल्ड कप 2025 (मिक्स्ड टीम इवेंट) का खिताब पहली बार अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 3-0 से करारी शिकस्त देकर विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

चेन्नई में खेला गया ऐतिहासिक फाइनल

यह ऐतिहासिक फाइनल मुकाबला चेन्नई के एक्सप्रेस एवेन्यू में खेला गया, जहां घरेलू दर्शकों के सामने भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। पूरे मैच में भारतीय टीम का दबदबा साफ नजर आया।

भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन

जोशना चिनप्पा ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए पहला मुकाबला जीतकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। अभय सिंह ने पुरुष एकल मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाते हुए भारत की बढ़त को दोगुना किया। अनाहत सिंह ने निर्णायक मुकाबले में दमदार प्रदर्शन कर जीत पर मुहर लगा दी।

पीएम ने दी बधाई

भारत की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी। पीएम ने कहा कि यह जीत देश के युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करेगी और भारत की खेल शक्ति को वैश्विक मंच पर मजबूत करेगी।

भारतीय स्क्वॉश के लिए मील का पत्थर

स्क्वॉश वर्ल्ड कप जीतना न सिर्फ भारतीय टीम बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है। यह जीत आने वाले वर्षों में भारतीय स्क्वॉश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का काम करेगी।

[acf_sponsor]