आतंकवाद को पनाह और उसे बढ़ाने वाला देश पाकिस्तान को भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में उसकी औकात बताई है। आतंकवाद के मुद्दे पर भारत ने पाकिस्तान को कहा कि उसे आतंकवाद की कीमत चुकानी पड़ेगी। वैश्विक मंच पर पाकिस्तान को बेनकाब करते हुए भारत ने पड़ोसी देश को ‘कट्टरपंथ और आतंकवाद में डूबा देश बताया।

भारत ने कहा कि पाकिस्तान को सीमा पार से आतंक फैलाने की कीमत निश्चित तौर पर चुकानी होगी। भारत के सख्त तेवरों से बाकी देश भी सकते में पड़ गए। बता दें कि मौजूदा समय में पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रही है। इसकी बैठक में पाकिस्तान को ही भारत ने धो दिया। भारत ने साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है जोकि उसके लिए ही घातक साबित होगा। इसके लिए उसे गंभीर कीमत चुकानी होगी। भारत ने कहा कि पाकिस्तान कट्टरपंथ व आतंकवाद में पूरी तरह से डूबा हुआ एक “सीरियल उधारकर्ता” है।
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि हरीश परवतनेनी ने कहा आतंकवाद ऐसा मुुद्दा है जिसपर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाना होगा। परवतनेनी ने कहा “जब हम दुनियाभर में शांति और सुरक्षा की वकालत करते हैं तो यह स्वीकार करना जरूरी है कि कुछ मूलभूत सिद्धांतों का दुनियाभर में सम्मान होना चाहिए, जिनमें से एक है आतंकवाद के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति।