ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेशी मीडिया के प्रोपेगेंडा का पर्दाफाश किया है। NSA ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। विदेशी मीडियो ने झूठी खबरें फैलाई कि भारत को नुकसान हुआ है। अगर नुकसान हुआ है तो मुझे कोई एक तस्वीर दिखा दीजिए जिससे यह साबित हो।
IIT मद्रास में 62वें दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान डोभाल ने कहा कि “भारत को अपनी स्वदेशी तकनीक का विकास करना होगा। सिंदूर का ज़िक्र यहां किया गया था। हमें गर्व है कि इसमें कितनी स्वदेशी सामग्री थी। हमने पाकिस्तान के आर-पार 9 आतंकी ठिकानों पर निशाना साधने का फ़ैसला किया। ये ठीकाने सीमा पर नहीं बल्कि दूर थे। हमारे सभी निशाने सटीक रहे, हमसे कोई भी निशाना नहीं चूका।”

डोभाल ने कहा कि हमने तो ठिकाने तय किए थे निशाने वहीं लगे, इसके अलावा कहीं और निशाना नहीं साधा गया। ठिकानों को लेकर हमें पता था कि कौन कहां है। पूरे ऑपरेशन में सिर्फ 23 मिनट लगे। वहीं विदेशी मीडिया द्वारा फैलाई गई झूठी खबरों पर डोभाल ने कहा कि इस ऑपरेशन को लेकर विदेशी मीडिया में बहुत कुछ कहा गया। पाकिस्तान की कार्रवाई में ये किया, वो किया। लेकिन इसकी मुझे आप एक भी तस्वीर बताइए। सैटेलाइट के जमाने में आप मुझे एक भी तस्वीर दिखाइए जिसमें भारत का कोई नुकसान दिखाई दे।