IND vs SA 4th T20 Live Streaming: लखनऊ में आज चौथा टी20, जानें कब-कहां और कैसे फ्री में देखें मुकाबला!

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी 17 दिसंबर को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि टीम इंडिया इस समय सीरीज में 2-1 से आगे है और उसकी नजर इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम हर हाल में यह मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी।

लखनऊ की पिच और ठंडे मौसम को देखते हुए मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की कमान एडेन मार्करम के हाथों में है। दोनों ही कप्तान इस अहम मुकाबले में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकते हैं।

कितने बजे शुरू होगा मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा। इससे पहले शाम 6:30 बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे। टॉस इस मैच में अहम भूमिका निभा सकता है, क्योंकि इकाना स्टेडियम में शाम के समय ओस का असर देखने को मिल सकता है।

कहां देखें लाइव मैच?

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 मुकाबले का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। वहीं, मोबाइल और लैपटॉप यूजर्स जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। यहां दर्शकों को हिंदी, इंग्लिश समेत कई भाषाओं में कमेंट्री का विकल्प मिलेगा।

फ्री में कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

अगर आप फ्री में मैच देखना चाहते हैं, तो आपके लिए भी विकल्प मौजूद है। डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टी20 मुकाबले का सीधा प्रसारण मुफ्त में किया जाएगा। इसके लिए आपके पास डिश या डीटीएच कनेक्शन होना जरूरी है।

संभावित प्लेइंग XI

भारत:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

दक्षिण अफ्रीका:
रीज़ा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन

[acf_sponsor]