उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। माधोटांडा थाना क्षेत्र में एक पूर्व शिक्षक पर अपनी ही पूर्व छात्रा (सिख समुदाय की युवती) को लंबे समय तक प्रेम जाल में फंसाने, बंधक बनाने, बार-बार यौन शोषण करने और जबरन इस्लाम अपनाने का दबाव डालने का गंभीर आरोप लगा है। आरोपी की पहचान दिलनवाज के रूप में हुई है, जो सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के रायबिचपुरी गांव का रहने वाला है। वह दो बेटियों का पिता है और पूरनपुर क्षेत्र में रहता था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना की शुरुआत और लंबा सिलसिला
पुलिस जांच से पता चला है कि दिलनवाज वर्ष 2017 से 2019 तक पूरनपुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में फिजिक्स विषय पढ़ाता था। उसी दौरान उसकी मुलाकात माधोटांडा क्षेत्र की एक गांव की किशोरी से हुई, जो उसकी छात्रा थी। दोनों के बीच संपर्क बढ़ा और आरोपी ने उसे अपने जाल में फंसा लिया। कई सालों तक यह सिलसिला चलता रहा। युवती 12वीं पास करने के बाद बरेली ब्यूटी पार्लर कोर्स करने गई, तब भी आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। बातों और ब्रेनवॉशिंग से युवती उसके प्रभाव में आ गई।
अपहरण और बंधक बनाने की वारदात
18 दिसंबर 2025 को युवती घर से लापता हो गई। उसके चाचा ने 18 दिसंबर को ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। तीन-चार दिन बाद पूरनपुर के एक मुस्लिम मोहल्ले में एक बंद कमरे से युवती को बरामद कर लिया गया। कमरे में वह अकेली बंद थी और बेहद डरी-सहमी हालत में मिली।
पीड़िता के बयान ने पुलिस को भी स्तब्ध कर दिया। उसने बताया कि दिलनवाज ने निकाह का झांसा देकर कई बार उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। वह लगातार उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव डालता रहा। घर में कुरान पढ़वाता, जबरन नमाज करवाता और जान से मारने की धमकियां देता। कई दिनों तक उसे भूखा-प्यासा रखा गया, सिर्फ नमकीन और बिस्कुट जैसी चीजें दी गईं। आरोपी का इरादा युवती को पूरी तरह धर्मांतरण कराकर विदेश भागने का था।
पुलिस कार्रवाई और कानूनी धाराएं
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया के अनुसार, पीड़िता के बयान और परिजनों की तहरीर पर दिलनवाज के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट (क्योंकि शुरुआती संबंध नाबालिग उम्र में हुए), उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को पूरनपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस अब आरोपी की कुंडली खंगाल रही है और यह पता लगा रही है कि कहीं उसने अन्य युवतियों को भी इसी तरह शिकार बनाया है या नहीं। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।



