सोनभद्र। सोनभद्र पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसओजी और थाना हाथीनाला पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए एक डीसीएम वाहन से 442 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एसओजी और थाना हाथीनाला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उड़ीसा से शीशा लादकर एक डीसीएम वाहन फिरोजाबाद की ओर जा रहा है, जिसमें भारी मात्रा में गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी मोड़ पर घेराबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू की।
चेकिंग के दौरान संदिग्ध डीसीएम वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वाहन में सवार तस्कर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस की तत्परता से दोनों आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। वाहन की तलाशी लेने पर शीशे की बोरियों के बीच छिपाकर रखी गई 19 प्लास्टिक बोरियों से कुल 442 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त डीसीएम वाहन को भी जब्त कर लिया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए दोनों आरोपी अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी में शामिल हैं और उड़ीसा से मादक पदार्थ लाकर मुंबई में सप्लाई किया करते थे।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और इस अंतर्राज्यीय तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है। सोनभद्र पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।




