यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया दुरुपयोग से कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया एक शक्तिशाली माध्यम बन गया है। लेकिन इसका गलत इस्तेमाल भी कुछ लोग कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हिंत कर उनके खिलाफ सक्ख एक्शन लिया जाए।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसका इस्तेमाल समाज को तोड़ने, अफवाह फैलाने और माहौल को खराब बनाने के लिए कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी नामों से फेक आईडी के जरिए समाजिक ताने बाने को खराब करने की कोशिश करने वालों और जातीय मनमुटाव, धार्मिक उन्माद या अराजकता फैलाने वालों पर सख्त नजर रखी जाए। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी तरह की छूट न मिले।
सीएम योगी ने कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग को निर्देश दिया है कि सोशल मीडिया पर होने वाली गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जाए और इसके लिए एक समर्पित टीम तैनात हो जो 24×7 इनपुट एकत्र कर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए।