
मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर बड़ा हमला बोला है। दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जो करीब ढाई साल पुराना बताया जा रहा है। इस वीडियो में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बीच बहस होती दिख रही है। इस वीडियो में अखिलेश यादव अनिरुद्धाचार्य से कहते दिख रहे हैं कि आज से आपका रास्ता अलग और मेरा रास्ता अलग है। इसी पर अनिरुद्धाचार्य ने पलटवार किया, जिसपर सांसद प्रिया सरोज भड़क गईं।
अनिरुद्धाचार्य ने अखिलेश यादव को लेकर कहा कि क्या अखिलेश यादव अलग रास्ते की बात किसी मुसलमान से कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप यूपी के पूर्व सीएम रहे हैं लेकिन जब राजा की ही सोच ऐसी है तो फिर अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य की दिशा कैसी होगी। अनिरुद्धाचार्य के इस बयान पर अब सपा सांसद प्रिया सरोज ने पूछा है कि यही सिखाते हैं ये अपने प्रवचन में?
प्रिया सरोज ने अनिरुद्धाचार्य का वीडियो X पर शेयर करते हुए लिखा, “जब एक बाबा कृष्ण जी का नाम बताने में असफल हो जाता है, तो अपनी छवि सुधारने के लिए वह राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का नाम हिंदू-मुस्लिम जोड़ कर देश-प्रदेश का माहौल खराब कर देता है। यही सिखाते है ये अपने प्रवचन में..?”