बिहार के विधानसभा चुनाव में इस बार बाहुबलियों का कितना वर्चस्व

0
11
बिहार चुनाव

इसी साल के अंत में बिहार विधानसभा के चुनाव होने वाले है। बीते तीन दशक से बिहार की सियासत मे लालू प्रसाद यादव की राजद(RJD) और नीतीश कुमार की जदयू(JDU) का बोलबाला है। बिहार की भी सियासत बाहुबलियों के वर्चस्व से अछूती नहीं है इस बार की विधानसभा चुनाव में भी तमाम ऐसे बाहुबली हैं जो अपने-अपने क्षेत्र में एक मजबूत पकड़ रखते है। कभी बिहार के सिवान में शहाबुद्दीन खौफ का दूसरा नाम हुआ करता था और सिवान की सियासत शहाबुद्दीन के इर्द गिर्द ही नज़र आती थी। इस लिस्ट में दूसरा नाम मोकामा के छोटे सरकार का आता है। जो समय-समय पर अपनें बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। अनंत सिंह निर्दलीय, एवं राजद, जदयू के समर्थन से विधायक भी रह चुके है। इस बार के चुनाव मे अनंत सिंह का दबदबा कायम रहता है या नहीं देखना दिलचस्प होगा।

Also Read: अखिलेश यादव का BJP पर तीखा हमला, बोले – “भ्रष्टाचार-मंडली की असलियत अब सामने है”

दिलचस्प है बिहार का सियासी खेल

इस फेहरिस्त में आनंद मोहन, सूरजभान सिंह, जैसे भारी भरकम बाहुबलियों के नामों का जिक्र है, देखना ये रोचक होगा की इस बार के चुनाव में ये बाहुबली किस खेमे के लिए किलेबंदी करेंगे बिहार में समय-समय पर अपराधियों के राजनीतिकरण का आरोप लालू यादव की राजद पर लगता रहता है तो कई ऐसे भी बाहुबलियों के नाम हैं जिन्हें कभी राजद नें टिकट दिया तो कभी जदयू नें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here